वाराणसी। काशी घूमने आए बैंगलोर के दंपत्ति का गहनों और रुपये से भरा बैग लंका पुलिस की सक्रियता से महज आधे घंटे में बरामद हो गया। यह घटना 21 नवंबर को लंका थाना क्षेत्र के रविदास गेट के पास की है, जहां एक दंपत्ति ऑटो से उतरे और उनका बैग ऑटो में छूट गया था।
सुप्रिया पत्नी अश्विनी कुमार मिश्रा, निवासी राज ईटर्निया, थाना कुर्लेसर, बेंगलुरु ने लंका थाना में इस घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ काशी घूमने आई थीं और रविदास गेट के पास पहलवांन लस्सी की दुकान पर ऑटो से उतरीं, जहां उनका बैग ऑटो में रह गया। पीड़िता ने यह भी बताया कि ऑटो वाले को उन्होंने ऑनलाइन भुगतान किया था।
थाना लंका पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो वाले का नंबर प्राप्त किया और उससे संपर्क किया। कुछ ही देर बाद उसे थाना लंका बुलाकर बैग बरामद किया गया। बैग में लगभग 7 लाख रुपये का सामान, जिसमें गहने और रुपये शामिल थे।
बैग वापस मिलने पर बेंगलुरु के दंपत्ति ने पुलिस की मदद के लिए आभार व्यक्त किया और लंका पुलिस तथा कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद दिया।