Home वाराणसी मिर्जापुर उपचुनाव: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा पर निशाना, कहा – करारी हार तय

मिर्जापुर उपचुनाव: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा पर निशाना, कहा – करारी हार तय

by Bhadaini Mirror
0 comments

मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर रविवार को आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर कड़ा प्रहार किया।

Ad Image
Ad Image

डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनावों में सपा द्वारा किए गए गठबंधन की सच्चाई अब सबके सामने आ गई है। इस उपचुनाव में सपा की करारी हार तय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मझवां सीट पर भारतीय जनता पार्टी बड़ी बढ़त के साथ विजय हासिल करेगी।

Ad Image
Ad Image

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा उपचुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी।

Ad Image
Ad Image

वहीं जैसे ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम के आगमन की जानकारी मिली, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इंदिरा मिल चौराहे पर एकत्र हो गए और करीब डेढ़ घंटे तक उनका इंतजार करते रहे।

Ad Image
Ad Image

चौराहे पर ढोल-नगाड़ों के साथ खड़े कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ दोनों नेताओं के स्वागत के लिए उत्साहित दिखे। लगभग साढ़े 12 बजे दोनों नेता अपने काफिले के साथ पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment