Home Uncategorized काशी घूमने आए बैंगलोर के दंपत्ति का गहनों और नकदी से भरा बैग गायब, लंका पुलिस ने आधे घंटे में ढूंढ निकाला

काशी घूमने आए बैंगलोर के दंपत्ति का गहनों और नकदी से भरा बैग गायब, लंका पुलिस ने आधे घंटे में ढूंढ निकाला

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। काशी घूमने आए बैंगलोर के दंपत्ति का गहनों और रुपये से भरा बैग लंका पुलिस की सक्रियता से महज आधे घंटे में बरामद हो गया। यह घटना 21 नवंबर को लंका थाना क्षेत्र के रविदास गेट के पास की है, जहां एक दंपत्ति ऑटो से उतरे और उनका बैग ऑटो में छूट गया था।

Ad Image
Ad Image

सुप्रिया पत्नी अश्विनी कुमार मिश्रा, निवासी राज ईटर्निया, थाना कुर्लेसर, बेंगलुरु ने लंका थाना में इस घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ काशी घूमने आई थीं और रविदास गेट के पास पहलवांन लस्सी की दुकान पर ऑटो से उतरीं, जहां उनका बैग ऑटो में रह गया। पीड़िता ने यह भी बताया कि ऑटो वाले को उन्होंने ऑनलाइन भुगतान किया था।

Ad Image
Ad Image

थाना लंका पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो वाले का नंबर प्राप्त किया और उससे संपर्क किया। कुछ ही देर बाद उसे थाना लंका बुलाकर बैग बरामद किया गया। बैग में लगभग 7 लाख रुपये का सामान, जिसमें गहने और रुपये शामिल थे।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

बैग वापस मिलने पर बेंगलुरु के दंपत्ति ने पुलिस की मदद के लिए आभार व्यक्त किया और लंका पुलिस तथा कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद दिया।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment