आईसीसी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों पर धीमी ओवर गति के चलते कड़ी कार्रवाई की है। दोनों टीमों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तीन-तीन अंक काटे गए हैं। यह निर्णय क्राइस्टचर्च में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए लिया गया
न्यूजीलैंड को बड़ा नुकसान
इस कार्रवाई के कारण न्यूजीलैंड की टीम डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में चौथे से खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के अब 47.92 प्रतिशत अंक हैं और बाकी बचे मुकाबलों में भी उसका अधिकतम स्कोर 55.36 प्रतिशत तक ही पहुंच सकता है। इस जुर्माने से न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
पहले टेस्ट में जीतने के बावजूद इंग्लैंड की टीम पहले से ही फाइनल की दौड़ से बाहर है। हालांकि, तीन अंकों के कटने का असर उसके प्रदर्शन पर खास नहीं पड़ा।
भारत के लिए राहत की खबर
न्यूजीलैंड के अंक कटने से भारत को फायदा हुआ है। भारत 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका (59.26 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (57.26 प्रतिशत), और श्रीलंका (50 प्रतिशत) क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के टॉम लाथम और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने आरोप और दंड को स्वीकार कर लिया है, जिसके चलते औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।
डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ हुई रोमांचक
आईसीसी के इस एक्शन के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ और रोमांचक हो गई है। न्यूजीलैंड को अब इंग्लैंड के खिलाफ शेष दोनों टेस्ट जीतने होंगे और साथ ही अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।