8
वाराणसी,भदैनी मिरर। रमना (बीएचयू) की रहने वाले राजेश यादव की 21 वर्षीया पुत्री अंकिता यादव 29 अगस्त 2024 को घर से लापता हो गई. परिजनों के खोजबीन करने के बाद भी युवती नहीं मिली तो लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. अंकिता के चाचा जितेंद्र ने लंका थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी भतीजी अंकिता यादव 29 अगस्त 2024 को सुबह 8.30 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है. कमरे में एक पन्ने पर नोट लिखकर गई है. जिस पर लिखा है मम्मी मुझे खोजने की कोशिश मत करना मैं नहीं मिलूंगी मैं मरने जा रही हूं. मुझे कुछ भी अच्छा नही लगता मेरा जीने का मन नही करता, मुझे माफ कर देना. तुम्हारी छोटी बेटी अंकिता लिखकर गई है. जिसके बाद से युवती को खोजने में पूरा परिवार परेशान है, गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाश में जुट गई है।
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad7.jpg)