Home यूपी महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी नहीं रुकेगा शाही स्नान : बदला जाएगा समय, अखाड़ा परिषद का निर्णय, कहा- अपवाहों पर न दें ध्यान…

महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी नहीं रुकेगा शाही स्नान : बदला जाएगा समय, अखाड़ा परिषद का निर्णय, कहा- अपवाहों पर न दें ध्यान…

by Ankita Yadav
0 comments

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के बावजूद शाही स्नान की परंपरा को नहीं तोड़ा जाएगा। स्थिति सामान्य होते ही और महाकुंभ मेलाधिकारी से बातचीत के बाद अखाड़ा परिषद ने शाही स्नान की घोषणा कर दी है। हालांकि, इस बार पारंपरिक भव्य जुलूस नहीं निकलेगा, बल्कि इसे छोटा रखा जाएगा।

Ad Image
Ad Image

प्रशासन से बातचीत के बाद हुआ फैसला

पहले भगदड़ की घटना के कारण शाही स्नान रद्द करने का निर्णय लेने वाले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र गिरी ने अब कहा है कि प्रशासन के साथ चर्चा हुई है, जिसमें बताया गया कि साधु-संतों के घाट धीरे-धीरे खाली हो रहे हैं। इस कारण शाही स्नान को मंजूरी दे दी गई है। कुछ देर में स्नान का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। परंपरागत क्रम में कोई बदलाव नहीं होगा, केवल समय में परिवर्तन किया जाएगा।

Ad Image

11 बजे से शुरू होगा शाही स्नान

Ad Image

निर्णय लिया गया है कि सुबह 11 बजे के बाद अखाड़े शाही स्नान के लिए संगम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संत समाज से बातचीत की है और कहा है कि पहले श्रद्धालु स्नान करेंगे, उसके बाद संत स्नान के लिए संगम की ओर जाएंगे।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

अफवाहों पर न दें ध्यान” – अखाड़ा परिषद अध्यक्ष

रविंद्र गिरी ने कहा कि सुबह के समय घाटों पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, लेकिन अब भीड़ कम हो रही है। साधु-संतों के लिए घाट खाली कराए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हादसे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, जिससे **सनातन परंपरा के विरोधियों को गलत संदेश फैलाने का अवसर मिला। जब वास्तविक स्थिति की जांच की गई, तो शाही स्नान का निर्णय पुनः लिया गया।

Ad Image
Ad Image

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि जहां भी संभव हो, वहीं स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। संगम आकर ही स्नान करने की आवश्यकता नहीं है।

Ad Image

प्रशासन की तैयारियां और नया आंकड़ा जारी

मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने अखाड़ा परिषद से चर्चा के बाद बताया कि स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और अगले एक घंटे में और सुधार देखने को मिलेगा। ऐसे में सुबह 10 बजे से शाही स्नान की शुरुआत हो सकती है।

इस बीच प्रशासन ने नए आंकड़े जारी किए हैं, जिनके अनुसार:

  • मंगलवार सुबह 8 बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी संगम तट पर मौजूद थे।
  • सुबह 8 बजे तक 2.78 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके थे।
  • 13 से 28 जनवरी के बीच 19.94 करोड़ लोग शाही स्नान कर चुके हैं।

नागा साधुओं के आकर्षण से बढ़ी भीड़

रविंद्र गिरी ने बताया कि जब अखाड़ों का स्नान होता है, तो श्रद्धालु नागा साधुओं और उनकी झांकी* देखने के लिए भारी संख्या में उमड़ते हैं। इस बार भी अत्यधिक भीड़ के कारण घाट भर गए, जिससे स्नान को अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा। लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में आने के बाद संत समाज शाही स्नान के लिए आगे बढ़ेगा।

महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी शाही स्नान की अखंड परंपरा कायम रहेगी। प्रशासन की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए समय में बदलाव किया गया है, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वे सुरक्षित ढंग से पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।

Social Share

You may also like

Leave a Comment