वाराणसी के पेइंग गेस्ट हाउस पर की फायरिंग
सुंदरपुर के एक पेइंग गेस्ट हाउस पर मनबढ़ों द्वारा फायरिंग की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर इंस्पेक्टर के साथ एसीपी पहुंचे. डीसीपी काशी जोन ने भी एडीसीपी काशी जोन नीतू के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. डीसीपी ने तत्काल घटना के अनावरण के लिए टीम गठित कर दी.
आ गया छुट्टी का आदेश! सभी बोर्ड के कक्षा 8 तक की इतने दिन रहेगी छुट्टी
वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन के निर्देशानुसार वाराणसी के बीएसए डॉक्टर अरविन्द कुमार पाठक ने भी छुट्टी के आदेश जारी कर दिए है. यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर प्रभावी रहेगा. डॉक्टर अरविन्द कुमार पाठक ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक निर्धारित किया गया है.
वाराणसी के अस्सी घाट पर पर्यटकों और नाविकों के बीच किराये को लेकर हुई मारपीट
वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर किराए को लेकर पर्यटकों और नाविकों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। यह विवाद तब शुरू हुआ जब नाविक घाट की सवारी के लिए 100 रुपये किराया मांग रहे थे, जबकि बाहर से आए पर्यटक केवल 50 रुपये देने की जिद कर रहे थे। इस विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया, और नाविकों ने एक पर्यटक की पिटाई कर दी। पर्यटकों के अन्य साथी जब इस घटना को जानकर मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
लोहता में विवाहिता ने फंखे से लटकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
लोहता थाना क्षेत्र के धन्नीपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतिका की पहचान 32 वर्षीय महिला के रूप में हुई है, जिनका विवाह दस साल पहले हुआ था और उनके चार बच्चे हैं।
महाकुंभ को लेकर कमिश्नर और मेयर की बैठक
वाराणसी। महापौर अशोक तिवारी और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में आगामी महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत हुई जिसमें उन्होंने सभी संबंधित विभागों से उनकी तैयारियों के संबंध में विभागवार जानकारी ली।
UP Police SPEL Programme : एसीपी विदुष सक्सेना ने छात्रों को किया जागरुक
उत्तर प्रदेश पुलिस ने छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली और उसकी चुनौतियों से अवगत कराने के लिए एक नया कदम उठाया है। स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम (SPEL) के तहत राज्यभर के विभिन्न थानों से 5-6 अंडरग्रेजुएट छात्रों का चयन किया गया है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों को पुलिस के कामकाज और समाज में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक करना है। इस पहल के तहत गुरुवार को कैंट थाना में एसीपी विदूष सक्सेना ने सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों को कम्युनिटी पुलिसिंग के बारे में विस्तार से बताया।
चाइनीज मांझे ने ली एक और जान : 25 वर्षीय युवक की मौत
चाइनीज मांझे से शहर में रोज कोई न कोई घटना हो रही है। अब कज्जाकपुरा इलाके के राजेश शर्मा के बेटे विवेक शर्मा (25) की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई है। मंगलवार को विवेक अपने परिवार के साथ बाइक पर ननिहाल जा रहे थे, जब चौकाघाट फ्लाईओवर पर चीनी मांझा उनके गले में फंस गया। मांझे के कारण विवेक बाइक से असंतुलित होकर गिर पड़े, जिससे उनकी मां और बहन भी घायल हो गईं। गंभीर रूप से घायल विवेक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वाराणसी: चाइनीज मांझे के खिलाफ कांग्रेस का जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन
चाइनीज मांझे की बिक्री और इसके कारण हो रही घटनाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए। प्रदर्शन में बीते दिनों मांझे की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवक के परिजन भी शामिल हुए।
सुरक्षा में न हो चूक: श्री काशी विश्वनाथ धाम के आस पास टीका-चंदन लगाने वालों का हुआ वेरीफिकेशन
डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी के निर्देश पर एसीपी और पाली प्रभारी द्वारा टीम गठित कर श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र के आसपास बाहर से आकर टीका-चंदन लगाने वाले 9 लोगों का वैरिफिकेशन किया गया. टीम ने गतिविधियों का सत्यापन के लिए 9 व्यक्तियों को चिन्हित कर थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी को वेरीफिकेशन के लिए सुपुर्द किया. यह कार्यवाही क्षेत्र की सुरक्षा और संभावित असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के उद्देश्य से की गई
करीब साढ़े 5 कुंतल चाइनीज मांझा के साथ कारोबारी गिरफ्तारी
जानलेवा चाइनीज मांझा के प्रतिबंध के बाबजूद बाजार में बिक रहा है. चोरी-छिपे व्यापारी बेच रहे है और पतंगबाजी के लिए जनता इसे खरीद रही है. चाइनीज मांझे से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. चौक पुलिस ने गुरुवार को एक व्यापारी को गिरफ्तार कर साढ़े पांच लाख रुपए के चाइनीज मांझा बरामद किया है.