Home वाराणसी आक्रोशित भीड़ में वाराणसी के इंस्पेक्टर की कर दी पिटाई, तेज रफ्तार कार से मारी थी ऑटो में टक्कर, चालक भर्ती

आक्रोशित भीड़ में वाराणसी के इंस्पेक्टर की कर दी पिटाई, तेज रफ्तार कार से मारी थी ऑटो में टक्कर, चालक भर्ती

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कार से ऑटो की टक्कर होने पर भीड़ ने बीच सड़क ही राजातालाब इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी. आक्रोशित भीड़ के बीच इंस्पेक्टर कहते रहे मै एसओ हूं…लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं सुना. यह घटना शनिवार सुबह हरहुआ तिराहे पर हुई. उधर, कार के टक्कर से घायल ऑटो चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है. बड़ागांव पुलिस को ऑटो चालक के परिजनों ने भी तहरीर दी है, वहीं इंस्पेक्टर राजातालाब ने भी बड़ागांव पुलिस को मारपीट की अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा परिवार के साथ सिविल ड्रेस में तेज रफ्तार कार से वाराणसी की तरफ जा रहे थे. वह हरहुआ तिराहे पर पहुंचे ही थे कि भटौली (बड़ागांव) निवासी देवी शंकर राय (55) अपनी ऑटो लेकर बाबतपुर की ओर मुड़ने लगे. तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो के आगे का पार्ट्स उड़ गया. ऑटो में बैठी सवारियों को मामूली चोट आई लेकिन चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे पहले दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां से स्थिति गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

Ad Image
Ad Image

दुर्घटना के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई और कार से सादे कपड़े में बैठे थानाध्यक्ष का कालर पकड़कर बाहर खींच निकाली. इस दौरान वह कहते रहे मै एसओ हूं! लेकिन सादे वर्दी में होने के कारण जनता उनकी एक न सुनी और जमकर पिटाई कर दी. दुर्घटना के बाद परिजनों का कहना था कि पुलिस लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाती है.

Ad Image
Ad Image

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई. थानाध्यक्ष बड़ागांव का कहना है कि दोनों तरफ से तहरीर पड़ी है. ऑटो चालक का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है. तहरीर के आधार पर जांच जारी है. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई होगी.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment