Home अपराध वाराणसी: दोस्तों ने ही उतारा सुरेश को मौत के घाट, नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वाराणसी: दोस्तों ने ही उतारा सुरेश को मौत के घाट, नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सुरेश राजभर को कनपटी और सीने में मारी गई थी गोली

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर खोजवा में गुरुवार रात छोटा मालवाहक चलाने वाले 33 वर्षीय सुरेश राजभर की उनके घर के पास ही सिर और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके से 32 बोर के असलहे के तीन खोखे बरामद किए। हमलावरों ने युवक को घेरकर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिल्मी स्टाइल में उसे तीन गोलियां मारीं। सिर और सीने से खून बहने के बाद उसकी मौत पर चिल्लाते हुए फरार हो गए।

Ad Image
Ad Image

युवक की हत्या की सूचना कंट्रोल रूम को मिली तो पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीसीपी काशी, एसीपी भेलूपुर समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर परिजन भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और एक दूसरे से लिपटकर रोते बिलखते नजर आए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। पुलिस ने सिगरेट और शराब के लिए विवाद को मुख्य वजह माना है।

Ad Image
Ad Image

परिजनों के मुताबिक, सुरेश अक्सर काम से लौटने के बाद अपने चार-पांच दोस्तों के साथ बातचीत करते थे। गुरुवार रात भी वह उन्हीं दोस्तों के साथ बैठे थे, जब किसी बात पर कहासुनी हो गई। झगड़ा बढ़ने पर सुरेश गली की ओर भागे, लेकिन कुछ ही कदम दूर फायरिंग की आवाज सुनाई दी। लोग बाहर निकले तो सुरेश खून से लथपथ पड़े थे और उनके दोस्त मौके से गायब थे। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाने पर डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मनोज चौहान, विशाल सोनकर, कल्लू चौहान, विक्की जायसवाल, आर्यन सोनकर सतीश सोनकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि युवक के हमलावर उसी मोहल्ले के निवासी है और सुरेश के साथ रोज के साथी थी। इन लोगों से सुरेश का मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। पता चला है कि कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था। सभी हमलावरों की तलाश की जा रही है, उनके नंबर सर्विलांस पर लगाए जा रह हैं। परिजनों ने भी उन्हीं लोगों के गोली चलाने की बात कही है जो साथ में बैठे थे।

Ad Image
Ad Image

वारदात के बाद काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल के अलावा एसीपी धनंजय मिश्रा, थानाध्यक्ष विजय शुक्ला, चौकी प्रभारी बजरडीहा सौरभ तिवारी समेत क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी रही। वहीं, फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर साक्ष्य और फिंगर प्रिंट जुटाए। पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश में लगी है।

Ad Image

Social Share

You may also like

Leave a Comment