उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ गया है। शीतलहर, कोहरा और पाले की तिगड़ी ने ठंड को और तीव्र बना दिया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में कड़ी सर्दी का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों तक शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा।
मौसम विभाग की चेतावनी: शीतलहर का प्रकोप
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 13 से 15 दिसंबर तक शीतलहर का असर रहेगा। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख में 13 से 16 दिसंबर, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 13 से 15 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी 13 और 14 दिसंबर तक शीतलहर का सामना करना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पाले का खतरा
पंजाब में 13 और 14 दिसंबर के दौरान गंभीर शीतलहर की संभावना है, और दूरदराज के इलाकों में 15 दिसंबर को भी शीतलहर देखने को मिल सकती है। मध्य प्रदेश में 13 और 14 दिसंबर को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 से 18 दिसंबर तक घना कोहरा हो सकता है, जिसके कारण दृश्यता कम हो सकती है। ओडिशा में 15 दिसंबर तक घना कोहरा रहने का अनुमान है। वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से और उत्तराखंड में पाले की संभावना है, जबकि पंजाब में भी 13 और 14 दिसंबर को पाला पड़ने की आशंका जताई गई है।
ठंड बढ़ने से मुरादाबाद और बरेली सहित अन्य जिलों में शीतलहर
पिछले 24 घंटों में पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में शीतलहर का प्रभाव देखा गया है। यूपी के अयोध्या, मुरादाबाद, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जैसे जिलों में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं, लखनऊ, कानपुर, इटावा और मैनपुरी जैसे जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा देखा जा सकता है।