Home यूपी UP Weather Update : यूपी में सर्दी दिखाएगी तेवर, कोहरे, पाले और शीतलहर का होगा ट्रिपल अटैक

UP Weather Update : यूपी में सर्दी दिखाएगी तेवर, कोहरे, पाले और शीतलहर का होगा ट्रिपल अटैक

by Ankita Yadav
0 comments

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ गया है। शीतलहर, कोहरा और पाले की तिगड़ी ने ठंड को और तीव्र बना दिया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में कड़ी सर्दी का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों तक शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा।

Ad Image
Ad Image

मौसम विभाग की चेतावनी: शीतलहर का प्रकोप

Ad Image
Ad Image

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 13 से 15 दिसंबर तक शीतलहर का असर रहेगा। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख में 13 से 16 दिसंबर, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 13 से 15 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी 13 और 14 दिसंबर तक शीतलहर का सामना करना पड़ेगा।

Ad Image
Ad Image

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पाले का खतरा

Ad Image
Ad Image

पंजाब में 13 और 14 दिसंबर के दौरान गंभीर शीतलहर की संभावना है, और दूरदराज के इलाकों में 15 दिसंबर को भी शीतलहर देखने को मिल सकती है। मध्य प्रदेश में 13 और 14 दिसंबर को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 से 18 दिसंबर तक घना कोहरा हो सकता है, जिसके कारण दृश्यता कम हो सकती है। ओडिशा में 15 दिसंबर तक घना कोहरा रहने का अनुमान है। वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से और उत्तराखंड में पाले की संभावना है, जबकि पंजाब में भी 13 और 14 दिसंबर को पाला पड़ने की आशंका जताई गई है।

Ad Image

ठंड बढ़ने से मुरादाबाद और बरेली सहित अन्य जिलों में शीतलहर

पिछले 24 घंटों में पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में शीतलहर का प्रभाव देखा गया है। यूपी के अयोध्या, मुरादाबाद, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जैसे जिलों में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं, लखनऊ, कानपुर, इटावा और मैनपुरी जैसे जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा देखा जा सकता है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment