Home यूपी यूपी में आतंकियों से मुठभेड़: पीलीभीत में तीन टेररिस्ट की मौत, दो AK- 47 बरामद, पुलिस चौकियों पर किया था ग्रेनेड से हमला

यूपी में आतंकियों से मुठभेड़: पीलीभीत में तीन टेररिस्ट की मौत, दो AK- 47 बरामद, पुलिस चौकियों पर किया था ग्रेनेड से हमला

by Ankita Yadav
0 comments

पीलीभीत। पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले के आरोपी तीन आतंकियों का उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मुठभेड़ के बाद अंत हो गया। यह मुठभेड़ पूरनपुर थाना क्षेत्र के नहर के पास हुई, जिसमें तीनों आतंकी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पूरनपुर भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Ad Image
Ad Image

आतंकियों के पास हथियार बरामद

मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल और दो पिस्टल बरामद की गईं। पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकवादी गुरदासपुर के निवासी थे। उनकी पहचान गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23), और जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई।

Ad Image

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीमें

Ad Image

इस ऑपरेशन में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय, एसआई अमित प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, पूरनपुर थाना प्रभारी, एसआई ललित कुमार, हेड कांस्टेबल जगवीर, माधोटांडा एसएचओ अशोक पाल, कांस्टेबल सुमित और हितेश शामिल रहे। इसके अलावा पंजाब पुलिस की टीम ने भी मुठभेड़ में सहयोग किया।

Ad Image
Ad Image

गुरदासपुर में पुलिस चौकियों पर हमले

इससे पहले, गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकियों पर धमाके किए गए थे। गुरुवार को बंद पड़ी बख्शीवाल पुलिस चौकी पर पहला हमला हुआ। इसके अगले दिन शुक्रवार रात एक और बंद पुलिस चौकी पर धमाका किया गया। यह चौकी वडाला बांगर क्षेत्र में स्थित थी। इन धमाकों ने आसपास के लोगों को भयभीत कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी।

Ad Image
Ad Image

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने पुष्टि की कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इन पर गुरदासपुर पुलिस चौकियों पर हमला करने का आरोप था। मामले की जांच और आगे की कार्रवाई जारी है।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment