वाराणसी। सहारनपुर में आयोजित किक बॉक्सिंग स्टेट चैंपियनशिप (17-19 दिसंबर) में वाराणसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। टीम ने 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि ने वाराणसी का नाम प्रदेश में गर्व से ऊंचा कर दिया।
पूजा पटेल का शानदार प्रदर्शन
वाराणसी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी पूजा पटेल ने प्रतियोगिता में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनके इस प्रदर्शन से उनके गांव में खुशी की लहर है। गांव के लोग पूजा की सफलता से प्रेरित होकर अपने बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
भाई की प्रेरणा और कोच का योगदान
पूजा ने बताया, “मुझे मेरे बड़े भाई ने इस खेल के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुझे कोच गोपाल शाही के पास लेकर गए, जिनके मार्गदर्शन में मैंने इस सफलता को हासिल किया। अब मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करूं और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतूं।”
जिला सचिव श्याम विकास मौर्या ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, “यह उपलब्धि वाराणसी के खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।” वहीं, टीम कोच संतोष राय, अध्यक्ष विनय यादव और अन्य सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वाराणसी की इस सफलता ने न केवल जिले का गौरव बढ़ाया है, बल्कि क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी खेलों में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया है।