वाराणसी, भदैनी मिरर। सातों महुआ (बड़ागांव) स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की लापरवाही (Negligence of school) से ढाई साल की मासूम की जान चली गई. विद्यालय परिसर में बने सेप्टिक टैंक (septic tank) में गिरने से बच्ची की मौत (death of girl child) हुई है. घटना शनिवार सुबह की है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. बच्ची के पिता की पहले ही सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो चुकी है. विद्यालय प्रबंधन (School Management) बिना पुलिस को सूचना दिए ही परिजनों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार करवाना चाह रहा था, इसी बीच किसी ने वाराणसी कमिश्नरेट के बड़ागांव पुलिस (Varanasi Commissionerate Police) को सूचना दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भिजवाया.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad7.jpg)
आश्रम पद्धति विद्यालय में संतोष पांडेय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. संतोष मूल रूप से चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के पांडेयपुर पचोखर गांव निवासी है. संतोष से साथ ही विद्यालय परिसर में उनके परिवार के लोग रहते है. संतोष के बेटे कृष्णकांत उर्फ विकास पांडेय की 9 माह पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. उनकी ढाई साल की बेटी श्रीनिधि शनिवार सुबह अपने दादा संतोष पांडेय के साथ कमरे के बाहर आई और कुत्ते के बच्चों के खेल रही थी. संतोष कमरे में चाय पीने गए और श्रीनिधि खेलते समय कुत्ते के बच्चों के साथ सेप्टिक टैंक की ओर चली गई. सेप्टिक टैंक एक जगह से खुला था और श्रीनिधि उसमें गिर गई.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad6.jpg)
करीब 20 मिनट बाद संतोष जब बाहर निकले तो श्रीनिधि नहीं दिखी. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली. इसी बीच किसी की नजर गंदे पानी से भरे 15 फीट गहरे सेप्टिक टैंक की ओर गई तो उसका शव उतराया मिला. थानाध्यक्ष बड़ागांव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad4.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad2.jpg)