वाराणसी, भदैनी मिरर। एक दिसंबर की देर रात सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया चौराहे के पास प्रतिष्ठित साड़ी व्यापारी की गाड़ी रोक कर जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगने के मामले में अशोक विहार कॉलोनी थाना सारनाथ निवासी आरोपी हिमांशु यादव को पुलिस ने अंधरापुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. उस पर कुछ और धारायें बढ़ायी गई है. इसके ऊपर पूर्व में भी मामले दर्ज हैं. बाद में पुलिस ने उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गयी.
City News
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर जारी है अभियान जब्त किए गए 172 लाउडस्पीकर और 30 डीजे
वाराणसी, भदैनी मिरर। शादी-विवाह के सीजन में कानफाडू डीजे और लाउडस्पीकर से खासकर वृद्ध जनता को काफी दिक्कत हो रही है. इसको लेकर सत्या फाउंडेशन निरंतर अभियान चलाकर जनता को जागरूक करने के साथ ही पुलिस अफसरों को समस्या से अवगत भी करवा रहे है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को भी पुलिस ने अभियान चलाया, इस दौरान अनाधिकृत लाउडस्पीकर और डी.जे. को जब्त किया.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक लगातार चलेगा. इस अभियान में धर्मस्थलों अथवा गीत- संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/डी.जे. को कानफाड़ू स्वर में बजाये जाने से वृद्धजन, रोगियों और स्कूल-कालेज के बच्चों को होने वाली समस्याओं को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है.
नियम की अनदेखी करते हुए जो भी लाउडस्पीकर/डी. जे. मिलेंगे उसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाएंगे. इसी क्रम में सोमवार तक पुलिस ने कुल 172 अनाधिकृत लाउडस्पीकर एवं 30 अनाधिकृत डी.जे. जब्त की है. वहीं, रविवार को पहले दिन कुल 94 अनाधिकृत लाउडस्पीकर एवं 17 अनाधिकृत डी.जे. जब्त किया गया था.
पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई: चौकी प्रभारी रोडवेज को किया निलंबित, दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर किए गए सम्बद्ध, कई चौकी प्रभारियों को लगी फटकार
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण हटवाने और जाम को लेकर लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी रोडवेज रविकान्त मलिक को निलंबित कर दिया है. पुलिस कमिश्नर खुद शहर क्षेत्र में अत्यधिक जाम वाले स्थानों का सोमवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण में पुलिस कमिश्नर ने पाया कि दरोगा रविकान्त मलिक यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में कोई रूचि नहीं ले रहे है. उनके क्षेत्र में ट्रैफिक जाम, अवैध अतिक्रमण, मुख्य सड़क पर सवारियों को उतारना-चढ़ाना, ऑटो का बेतरतीब खड़े होने की कमियां रही.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सोमवार को कार्रवाई के मूड में रहे. उन्होंने यातायात निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी व यातायात निरीक्षक लंका अरूण कुमार तिवारी को अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में कोई रूचि न लेने जिससे क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रही के कारण यातायात मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया. यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत सड़को पर प्रभावी किए जाने हेतु वन-वे, यू- टर्न व कट बन्द करने आदि का स्थलीय भ्रमण कर निर्देश दिए.
पुलिस आयुक्त ने गिलट बाजार, चौका घाट, गोलगड्डा, सप्तसागर मण्डी, मच्छोदरी, भदऊ चुंगी स्थानों पर लगातार जाम की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित चौकी प्रभारियों को फटकार लगाई और चेतावनी देते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए. सीपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व अस्पतालों के आसपास सड़कों पर वाहन न खड़े हो. उन्होंने एक बार फिर चेताया कि जाम लगने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी के साथ ही चौकी प्रभारी पर भी कार्यवाही होगी. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया है वहां अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न होने पाए, इसके लिए उन स्थलों पर चेतावनी बोर्ड व बैरिकेट लगाकर नियमित निगरानी की जाए. निरीक्षण के दौरान इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात व सम्बन्धित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे.
महिला ने फांसी लगाकर खत्म कर ली इहलीला : बेटे के स्कूल से लौटने के बाद हुई घटना की जानकारी, पति ने फोन से पुलिस को दी सूचना
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी स्थित पुष्कर तालाब के बगल में एक महिला ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के मुताबिक, पुष्कर तालाब के बगल में महेंद्र चौहान अपने परिवार के साथ रहता है। सोमवार के सुबह महेंद्र की पत्नी राजमति देवी (36) ने कमरे के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की जानकारी सात वर्षीय बेटे आर्यन के स्कूल से घर लौटने के बाद हुआ। जब बेटे ने मां को
आवाज दी तो दरवाजा नहीं खुला। बेटे ने जब पीछे के दरवाजे से जाकर झांका तो राजमती का शव साड़ी के सहारे फंदे से लटक रहा था। बेटे आर्यन के शोर मचाने पर पड़ोसी जुटे और मृतक के पति महेंद्र को सूचना दी। महेंद्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय शुक्ला, एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घटना को लेकर परिजन भी परेशान हो गए। पति महेंद्र के मुताबिक परिवार में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। सुबह बेटा नित्य की भांति स्कूल गया था। महेंद्र कुछ दूर पर स्थित अपने दुकान पर काम करने चला गया था। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय शुक्ला ने बताया कि महिला की पति से पूछताछ की जा रही है। मृतक महिला के मोबाइल डिटेल की भी जांच की जा रही है।
भाजपा के पूर्व पार्षद सहित तीन हुए दोषमुक्त, गांजा तस्करी से जुड़ा है मामला
वाराणसी। गांजा तस्करी करने के मामले पूर्व भाजपा पार्षद समेत तीन आरोपियों को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई. फास्ट ट्रैक कोर्ट (द्वितीय) सुनील कुमार की अदालत ने मुकदमें के विचारण के बाद आरोप सिद्ध न होने पर पियरिया पोखरी, चेतगंज निवासी पूर्व भाजपा पार्षद गोपाल जायसवाल, प्रहलाद घाट (आदमपुर) निवासी बलराम शर्मा व चेतगंज निवासी जय नारायण सेठ को आरोप सिद्ध न होने पर संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया. अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल ने पक्ष रखा.
अभियोजन पक्ष के अनुसार चेतगंज थाने के उपनिरीक्षक नंदू यादव सिपाहियों के साथ 8 जुलाई 2016 को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शायर माता मंदिर के समीप स्थित भानु प्रताप राय के मकान के पास कुछ लोग अवैध रूप से गांजा बेच रहे है. सूचना पर जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, तभी तीन व्यक्ति पुलिस को देखते ही वहां से नाले की तरफ भागने लगे. जिस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर धर दबोचा. पूछताछ में तीनों ने अपना नाम गोपाल जायसवाल, बलराम शर्मा व जयनरायण सेठ बताया. तलाशी में उनके पास से सीमेन्ट की प्लास्टिक की बोरी में भारी मात्रा में पुड़िया में रखा मिला. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लोग बोरी में गांजा रखकर बेचने के लिए ले जा रहे थे. तलाशी के दौरान गोपाल जायसवाल के हाथ में सीमेन्ट की बोरी में रखा हुआ 376 पुड़िया गांजा, बलराम शर्मा के पास से सीमेन्ट की प्लास्टिक की बोरी में 256 पुड़िया गांजा और जयनरायण सेठ के पास से 250 पुड़िया गांजा बरामद हुआ. बाद में पुलिस ने बरामद गांजा को सील करने के बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था.
अपनी बेटी की शादी मुझसे करवा दीजिए: सगाई के बाद पिता को मनचले ने भेजा आपत्तिजनक फोटो-वीडियो, केस दर्ज
वाराणसी, भदैनी मिरर। मीरापुर बसही निवासी एक पिता ने जौनपुर निवासी मनचले पर शिवपुर पुलिस से शिकायत दर्ज करवाया है. आरोप है कि आयुष सिंह रघुवंशी ने इंस्टाग्राम पर उनकी पुत्री के घोर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजा है. सगाई के बाद वह शादी तुड़वाने और नौकरी खा जाने की धमकी दे रहा है. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार पिता ने आरोप लगाया है कि 3 नवम्बर को उनकी पुत्री की सगाई हुई उसके बाद 18 नवंबर को उनको फोन पर अज्ञात नंबर से आपत्तिजनक फोटो आए. जिसके बाद वह घबरा गए. 23 नवंबर की शाम उनकी पुत्री के इंस्टाग्राम पर आयुष सिंह रघुवंशी (रघुवंशी) ने अपनी इस्टाग्राम से विडियो के साथ मैसेज किया कि कवन सो काज कठिन जग माही जो नही होई तात तुम पाई मेरी शादी बस अनुष्का शाही से हो जाये बस अनुष्का शाही की शादी आयुष सिंह से हो जाये. बस मेरे उपर कृपा कर दीजिये.
युवती के पिता के फोन पर 2 दिसंबर को फिर दूसरे नंबर से 5 फोटोग्राफ उनकी पुत्री को बदनाम करने और शादी तोडने के लिए भेजे गए. आरोप है कि जब पिता ने आयुष सिंह को फोन कर विरोध जताया तो उसने युवती को पूरे कॉलेज में बदनाम करने और परिवार को बर्बाद करने की धमकी देने लगा. उसने युवती को फोन करके पिता की नौकरी खा जाने और शादी तोड़वाने की धमकी देने लगा. पिता की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने बीएनएस की 352, 351 (2) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की 67(a) की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
काल भैरव मंदिर के गर्भगृह में केक काटने के मामले नहीं होगी कोई कार्रवाई, पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने की थी एफआईआर की मांग
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के गर्भगृह में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ममता राय द्वारा केक काटने के बाद उपजे विवाद के बाद आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग पर कोतवाली पुलिस ने जांच आख्या भेजी है. थाना कोतवाली ने इस प्रकरण में किसी भी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं बताई है.
बाबा काल भैरव को भोग में केक चढ़ता है: महंत
इंस्पेक्टर कोतवाली की जांच आख्या के अनुसार काल भैरव मंदिर के महंत मोहित योगेश्वर ने पूछताछ पर बताया कि 23 नवंबर को बाबा काल भैरव का जन्मदिन अर्थात भैरव अष्टमी थी. महिला भक्त 23 नवंबर को नहीं आ पाई थी तो उन्होंने 26 नवंबर को बाबा को जन्मदिन का केक चढ़ाया. बाबा मोहित ने कहा कि बाबा को भोग में केक, प्रसाद, फल, मीठा आदि सभी चढ़ता है. बाबा ने कहा कि वीडियो वायरल होने से मंदिर प्रशासन का कोई लेना-देना नहीं है. महंत मोहित के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले को समाप्त कर दिया. यह जानकारी आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने दी है.
अपने जन्मदिन पर पहुंची थी महिला
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ममता राय अपने जन्मदिन के अवसर पर बाबा काल भैरव मंदिर पहुंची थी. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से गर्भगृह में केक काटने का वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो पर जब काशीवासियों की नजर पड़ी तो विरोध शुरू हुआ. काशी के विद्वतजन ने इस मामले में अपना विरोध दर्ज करवाया था.
केक काटने पर लगी रोक
केक का विवाद बढ़ता देख मंदिर के महंत परिवार ने एकमत होकर मंदिर में केक काटने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया. यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में 1 दिसंबर को मंदिर के महंत परिवार ने दी. उन्होंने बताया कि अब किसी अनुष्ठान, आयोजन या व्यक्तिगत रूप से किसी को भी केक काटने की इजाजत नहीं दी जाएगी. भैरवाष्टमी जैसे अवसर पर भी अब केवल हलवा और लड्डू ही चढ़ाया जाएगा. महंत मोहित योगेश्वर, सुमित उपाध्याय और व्यवस्थापक नवीन गिरी ने इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कहा कि केक काटने वाली महिला ने उनको धोखे में रखकर यह काम किया है.
सावधान! कानफाडू आवाज के खिलाफ चल रहा अभियान, पहले दिन 94 लाउडस्पीकर और 17 डीजे जब्त
वाराणसी, भदैनी मिरर। शादी-विवाह के सीजन में कानफाडू डीजे और लाउडस्पीकर से खासकर वृद्ध जनता को काफी दिक्कत हो रही है. इसको लेकर सत्या फाउंडेशन निरंतर अभियान चलाकर जनता को जागरूक करने के साथ ही पुलिस अफसरों को समस्या से अवगत भी करवा रहे है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर रविवार को पुलिस ने अभियान चलाया, इस दौरान 94 अनाधिकृत लाउडस्पीकर एवं 17 डी.जे. को पुलिस ने जब्त किया.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक लगातार चलेगा. इस अभियान में धर्मस्थलों अथवा गीत- संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/डी.जे. को कानफाड़ू स्वर में बजाये जाने से वृद्धजन, रोगियों और स्कूल-कालेज के बच्चों को होने वाली समस्याओं को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है.
नियम की अनदेखी करते हुए जो भी लाउडस्पीकर/डी. जे. मिलेंगे उसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाएंगे. इसी क्रम में रविवार को पहले दिन कुल 94 अनाधिकृत लाउडस्पीकर एवं 17 अनाधिकृत डी.जे. जब्त किया गया है
वाराणसी, भदैनी मिरर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव रविवार को भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ. जिसमें अध्यक्ष के पद पर जहां डॉ. एसपी सिंह ने जीत दर्ज की वहीं अध्यक्ष इलेक्ट्र पर डॉ. अनुराग टंडन विजयी रहे. इसी प्रकार सचिव पद पर डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी विजयी रहे. निर्धारित समय 9 बजे से 23 मिनट विलंब से शुरू हुए मतदान का क्रम शाम को 5:23 बजे तक चला. इस दौरान कुल 1186 चिकित्सकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
आईएमए के चुनाव में 2051 मतदाताओं में से 1186 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव अधिकारी और एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा के मुताबिक अध्यक्ष (इलेक्ट) पद पर डॉ. अनुराग टंडन 715 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ. मधु अग्रवाल को पराजित किया, वहीं अध्यक्ष पद पर डॉ. श्रीप्रकाश सिंह ने डॉ. राजेश्वर नारायण सिंह को 252 मतों से हराया. उपाध्यक्ष के तीन पदों पर डॉ. चंद्रशेखर किशोर प्रसाद सिन्हा 602‚ डॉ. मनीष कुमार जिंदल 586 और डॉ. शालिनी टंडन 751 ने जीत दर्ज किया. सचिव पद पर डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी 597 ने जीत दर्ज की जबकि दूसरे नम्बर पर डॉ. अतुल सिंह 409 व तीसरे पर डॉ. अभिषेक सिंह 146 रहे।
संयुक्त सचिव के दो पद पर डॉ. संजय कुमार गर्ग 581 और डॉ. संजय कुमार पटेल 592 विजयी रहे. सचिव (वित्तीय) के लिए डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह 663 साइंटिफिक सेक्रेटरी के लिए डॉ. विशाल सिंह यादव 637 ने जीत दर्ज की सचिव (जनसंपर्क) पद के लिए डॉ. प्रीति गुप्ता 811 विजई रही सोशल सेक्रेटरी पद के लिए डॉ. रितू गर्ग ने जीत दर्ज की. लाइब्रेरी सेक्रेटरी पद के लिए डॉ. हेमंत कुमार सिंह 846 एवं सचिव (प्रॉपर्टी) पद पर डॉ. भानु शंकर पांडेय 752 विजयी रहे. इंटरनल ऑडिटर पद के लिए डॉ. आलोक सी. भारद्वाज 711 मुकाबला अपने नाम किया.
महाकुंभ 2025 में काशी आयेंगे 10 करोड़ श्रद्धालु, पुलिस कमिश्नर बोले पर्यटक पुलिस करेगी गाइड का काम
वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ 2025 के दौरान जनपद वाराणसी में सुरक्षा, यातायात व अन्य व्यवस्था सुदृण रहे इसको लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को कैंप कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सुगम यातायात, भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर फोकस रहा. उन्होंने सभी विभागों को योजना बनाकर समय से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि महाकुम्भ-2025 के दौरान काशी में 10 करोड़ श्रद्धालुओं/पर्यटकों के आने की सम्भावना है. उन पर्यटकों के लिए गाइड का काम पर्यटक पुलिस करेगी. समीक्षा बैठक में होल्डिंग एरिया चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है. थानेवार सूची मंगवाकर कार्य किया जाएगा. श्रद्धालु काशी के विभिन्न मंदिरों में दर्शन को जाएंगे, वहां मंदिर के कर्मचारी अच्छा व्यवहार करें इसको लेकर बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पुलिस कमिश्नर ने यह भी बताया कि प्रत्येक रूट पर 5-5 किमी की दूरी पर चौकियां खुलेगी. जिसमें श्रद्धालुओं की मदद के लिये महिला और पुरुष सिपाही तैनात होंगे. जहां पेयजल, फर्स्ट एड बॉक्स, सामान्य मेडिसिन व अन्य सुविधा उपलब्ध रहेगी. महाकुम्भ-2025 के दौरान अफवाहों पर विशेष निगरानी किये जाने हेतु सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टिगत रखते हुए, अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर, आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है. रेलवे स्टेशनों, मंदिरों, बस स्टेशन आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर “खोयापाया केन्द्र” स्थापित किया जाएगा. महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए विशेष सुरक्षा प्रबन्ध होंगे. समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस० चन्नप्पा सहित सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.