Home वाराणसी गृहमंत्री का विरोध कर रहे छात्रों पर दर्ज एफआईआर का पुलिस कमिश्नर से मिलकर सपा ने जताया विरोध, बोले – पुलिस पेशबंदी में कर रही कार्रवाई

गृहमंत्री का विरोध कर रहे छात्रों पर दर्ज एफआईआर का पुलिस कमिश्नर से मिलकर सपा ने जताया विरोध, बोले – पुलिस पेशबंदी में कर रही कार्रवाई

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री के कथित टिप्पणी का विरोध कर रहे काशी विद्यापीठ के छात्रों के खिलाफ दर्ज मुकदमें का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया. चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सहित कई नेता पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

Ad Image
Ad Image

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात कर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह पुलिस महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कैंपस में घुसकर गिरफ्तारी की, यह बिना कुलपति के अनुमति के करना ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि बच्चों को थाने ले जाकर शाम तक बैठाए रखना और शाम तक बिना एफआईआर के छोड़ने की बात करना और फिर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करना बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है.

Ad Image

पेशबंदी में पुलिस ने की कार्रवाई

Ad Image

सासंद वीरेंद्र सिंह आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर सिगरा थाने की पुलिस छात्र नेताओं को पेशबंदी में मुकदमा दर्ज कर ली. उन्होंने कहा कि सवाल यह उठता है कि, बच्चे न तो रास्ते में आए और न ही रास्ता बाधित किया तो फिर एंबुलेंस के रोकने का सवाल ही कहा पैदा होता है? उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस कार्य करेगी तो ‘जनता के मित्र’ होने का दावा कैसे सही साबित होगा.
मांग किया कि पूरे एफआईआर की जांच करवाकर छात्रों पर दर्ज गंभीर धाराओं में एफआईआर तत्काल हटाएं. ताकि छात्रों के जीवन के साथ न्याय हो सके.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment