वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा अमित कुमार श्रीवास्तव ने त्रम्बकेश्वर हाल में ब्रीफिंग की. ड्यूटी के समय पालन किये जाने वाले कर्तव्यों व ड्यूटी के दौरान “क्या करें एवं क्या न करें” के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश गये. एसीपी ने कहा कि सभी पुलिस कर्मी SOP के अनुसार ड्यूटी का सम्पादन करें. सभी पुलिसकर्मी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के साथ शालीन, विनम्र एवं सहयोगात्मक व्यवहार करें.
उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुरूष पुलिस कर्मी किसी भी दशा में महिला दर्शनार्थियों को टच न करें. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आपात स्थिति में आकस्मिक योजना के सम्बंध में SOP का अनुपालन किया जाए. एसीपी सुरक्षा ने कहा कि ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान साफ सुथरी वर्दी व पहचान पत्र अनिवार्य रूप से धारण करें. पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन, इयर बड्स, ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग न करें.
एसीपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करें. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की चेकिंग प्वाइंट पर डबल चेकिंग किया जाये. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत उपलब्ध कराये गये सुरक्षा उपकरणों DFMD, HHMD, बॉडीवार्न कैमरा, वायरलेस सेट का चेकिंग हेतु प्रयोग व समुचित रख- रखाव करें. ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल कन्ट्रोल रूम या उच्च अधिकारीगण को सूचित करें