Home यूपी सावन के तर्ज पर होगी ‘महाकुंभ’ की व्यवस्था

सावन के तर्ज पर होगी ‘महाकुंभ’ की व्यवस्था

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी आने वाले किसी श्रद्धालु को किसी स्तर पर कोई दिक्कत नहीं होने पाये : कौशलराज

Ad Image
Ad Image

वाराणसी भदैनी मिरर। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपनी गति तेज करते हुए कार्यों को 31 दिसंबर तक किसी हाल में पूरा करने को कहा है अन्यथा जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जायेगी।

Ad Image
Ad Image

उन्होंने बताया की कुम्भ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में लोग वाराणसी तथा अयोध्या को आते हैं जिसके लिये हमें सभी स्तरों पर अपनी तैयारियां रखनी होंगी। कुम्भ में बनारस के खुद के तीन अखाड़े हैं जिसमें बड़े स्तर पर लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा उक्त को देखते हुए सभी तैयारियां करनी होंगी। आगामी फरवरी महीने में ही काशी-तमिल संगमम का भी आयोजन नमो घाट पर किया जायेगा जिसमें भी बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। उन्होंने बैठक के दौरान विभिन्न दिशा-निर्देश दिये।

Ad Image
Ad Image

मुख्य कार्यपालक अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर को मंदिर परिक्षेत्र में भी सावन माह की तरह ही तैयारियां करने को कहा गया है तथा भीड़ के नियंत्रण हेतु अंदर में अभी से बैरिकेडिंग कराने को कहा गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत फायर, एनडीआरएफ, पीएसी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी की माकड्रिल आयोजित करने हेतु कहा गया। मंदिर परिक्षेत्र की 1 जनवरी से 31 मार्च तक की ड्यूटी अभी से निर्धारित करने को कहा गया है। लोकनिर्माण विभाग को शहर में गतिमान उनकी सभी छह सड़कों के कार्य को 31 दिसम्बर तक किसी हाल में पूरा करने को कहा गया है। आगामी 31 दिसम्बर तक सड़कों को पूरा नहीं किये जाने पर संबंधित नोडल अधिकारी, कॉन्ट्रैक्टर, पिछले कार्यकाल के दौरान रहे अधिकारियों आदि की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सेतु निगम को कज्जाकपुरा फ्लाइओवर की एक लेन 31 दिसंबर तक किसी भी हाल में चालू करने को कहा गया अन्यथा रेलवे तथा सेतु निगम की जिम्मेदारी तय की जायेगी। 

Ad Image
Ad Image

खम्भों, पोलो आदि की मरम्मत के निर्देश

Ad Image

विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम को उनके बोर्डों, खम्भों, पोलो आदि की मरम्मत, सफाई करते हुए उनकी पेंटिंग करने, सड़क पर डिवाइडर आदि की पेंटिंग करने को निर्देशित किया गया ताकि पूरे शहर की साफ-सफाई के साथ एक कलर फालो करने को कहा गया जिससे शहर को चमकाया जा सके। 

ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के किराये तय करने के निर्देश

नगर निगम ट्राफिक पुलिस के साथ मिलकर सभी जगहों के ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के किराये तय करते हुए उनको फ्लेक्स पर तथा अखबारों के माध्यम से प्रदर्शित करे ताकि कोई भी बाहरी श्रद्धालुओं से अनावश्यक किराया न वसूल करे जिससे वाराणसी की छवि खराब हो। 

हेल्पडेस्क बनाने और प्रचार-प्रसार के निर्देश

पर्यटन विभाग को निर्माण कार्यों में तेजी लाने, कुंभ के आयोजन तथा पेशवाई हेतु शहर के गणमान्य लोगों से बैठक करते हुए उनके सुझाव लेने, कुम्भ के दृष्टिगत प्रमुख चौराहों पर हेल्पडेस्क बनाने तथा पैम्फलेट, परचे आदि बटवाने को कहा गया है। 

खाद्य सामग्रियों की गहन चेकिंग करने के निर्देश

खाद्य सुरक्षा विभाग को होटेलों, दुकानों, ठेलों आदि पर संचालित खाद्य सामग्रियों की गहन चेकिंग करने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने, कोई कमी हो तो उसको दूर करने तथा हाइजीन मेनटेन करने को कहा गया ताकि किसी श्रद्धालु की धार्मिक भावना आहत न हो। 

नाविकों व पंडा समाज के साथ बैठक के निर्देश

नगर निगम तथा जल पुलिस को नाविकों के साथ बैठक करने, उनके व्यवहार कुशल होने, किराया निर्धारित करने, उनके घाट निर्धारित करने, स्वयंसेवक निर्धारित करने, घाट पर पंडा समाज के साथ बैठक करने, नावों पर सेफ्टी जैकेट की उपलब्धता, प्लास्टिक, पॉलीथिन से घाटों को पूरी तरह मुक्त करने को निर्देशित किया गया। सभी जेटी इकट्ठी करके उनकी नंबरिंग करने तथा स्ट्रीट, स्पाइरल तथा फसाड लाइटिंग लगाने को कहा गया। 

Social Share

You may also like

Leave a Comment