21
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्रा से छेड़खानी करने वाले दो आरोपियों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया है.
इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात्रि बीएचयू में अध्ययनरत छात्रा द्वारा छेड़छाड़ के सम्बन्ध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना में शामिल आरोपियों की पहचान तस्दीक करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान टिकरी नई बस्ती (चितईपुर) निवासी संजय साहनी और विमलेश साहनी के रुप में हुई है. आरोपियों का न्यायालय चालान कर दिया गया है.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्रा, हेड कांस्टेबल अच्छे लाल और कांस्टेबल फेकू वर्मा शामिल है.