वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रतापपुर (मिर्जामुराद) नहर के पास खून से लथपथ युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची मिर्जापुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. वहीं, एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
जानकारी के अनुसार युवक की उम्र 24 वर्ष बताई गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक की हत्या धारदार हथियार से गले पर मारकर की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त करने में जुटी है. पुलिस ने आसपास के थानों और अन्य जनपदों के थानों से किसी गुमशुदगी का पता लगा रही है. युवक का शव भुवालपुर माइनर के समीप मिला है.
पुलिस के अनुसार मृतक युवक काले रंग की जींस और ऑरेंज रंग की टी-शर्ट पहने हुए था. उसकी हल्की दाढ़ी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सर्विलांस की मदद भी ले रही है. पुलिस के मुताबिक युवक के कान में इयरफोन मिला है, जबकि उसका फोन गायब है. जेब से 200 रुपए भी मिले है.