वाराणसी, भदैनी मिरर। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय (डोमरी) रामनगर में भारत रत्न तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
सर्वप्रथम महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, उ.प्र ने दोनों महान विभूतियों को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा आस्था ओझा ने अटल जी के बारे में उपस्थित लोगों को बताया तथा उनकी कविता, गीत नया गाता हूं, सुनाया. महाविद्यालय की छात्राएं साक्षी सिंह, अनुष्का शर्मा तथा रिया कुमारी ने भी दोनों महान विभूतियों के बारे में उपस्थित लोगों के सामने भाषण तथा उनकी कविताएं प्रस्तुत किया. महाविद्यालय की शिक्षिका अंजलि विश्वकर्मा तथा शिक्षक आशीष सिंह ने मालवीय जी तथा अटल जी के बारे में अपना विचार व्यक्त किया.
महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को उनके जन्म दिवस पर याद करते हुए उपस्थित लोगों को उनके जीवन तथा योगदान से संबंधित कई जानकारियां प्रदान किया. उन्होंने बताया कि दोनों ही महान विभूति सादगी के परिचायक है. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भी आपका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मालवीय जी द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय आज देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहा है. उन्होंने अटल जी के बारे में बताते हुए कहा कि पक्ष तथा विपक्ष दोनों उनको काफी सम्मान दिया करते थें. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ऋचा शुक्ला ने किया. कार्यक्रम में डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. सुनीति गुप्ता, डॉ. अरुण कुमार दुबे, प्रतिभा गुप्ता, वरुण अग्रवाल, दीपक कुमार गुप्ता, वैशाली पाण्डेय, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, लवकेश तिवारी आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहें.