वाराणसी। थाना लंका क्षेत्र के छित्तूपुर में रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 9 वर्षीय किशन, पुत्र काजू कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गया। किशन सरकारी ट्यूबवेल के पास पतंग पकड़ने के प्रयास में सल्लू चाय वाले के मकान की छत पर चढ़ा था। इसी दौरान, वह छत के ऊपर से गुजर रहे 11,000 वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गया।
घटना शाम करीब 4 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने किशन को लकड़ी के डंडे की मदद से बिजली के संपर्क से अलग किया और तत्काल अपने सरकारी वाहन से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
डॉक्टरों के अनुसार, किशन के दाहिने हाथ और सिर के पिछले हिस्से में गंभीर जलन और चोटें आई हैं। उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, इस हादसे ने इलाके में बिजली के तारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।