वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड हरिहरपुर के पास पुलिस और बदमाशो के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई. जुलाई में फाइनेंसकर्मी से हुई लूट में शामिल यह दूसरा बदमाश है. इस पर 25 हजार का इनाम पहले से घोषित है. इसका एक साथी शिवा सोनकर बीते 6 अगस्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुका है.
जानकारी के अनुसार मुंगेर का रहने वाला गुलशन वाराणसी आकर वारदात को अंजाम देता था और फिर बिहार भाग निकलता था. एसओजी और शिवपुर पुलिस को सूचना मिली कि गुलशन किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहा है. पुलिस गुलशन को फॉलो करना शुरु की तो पुलिस की जीप देखकर उसने गोली चला दी. उसके बाद एसओजी ने भी जवाबी फायरिंग शुरु की. पुलिस की गोली गुलशन के पैर में जाकर लग गई.
आरोप है कि 23 जुलाई 2024 को शिवपुर के कानूडीह में भदोही के औराई निवासी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी योगेश पर गुलशन और शिवा सोनकर ने फायर झोंककर 1 लाख दो हजार रुपए लूट लिए थे. दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया था. घटना के बाद से ही शिवपुर और एसओजी टीम बदमाश की तलाश में जुटी रही.
सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने घटना की जानकारी ली. एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवणन मौके पर पहुंचे. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की. गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ जारी है. पुलिस उसके अपराधिक इतिहास संकलित कर रही है. बदमाश को दीनदयाल अस्पताल भेजा गया है. जहां फोर्स को तैनात किया गया है