Home वाराणसी प्रसाद में नशीला पदार्थ देकर महिला से दुष्कर्म करने वाला कथित बाबा चन्द्रभूषण सिंह गया जेल, शिवपुर थाने में दर्ज है तीन संगीन मुकदमा

प्रसाद में नशीला पदार्थ देकर महिला से दुष्कर्म करने वाला कथित बाबा चन्द्रभूषण सिंह गया जेल, शिवपुर थाने में दर्ज है तीन संगीन मुकदमा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रवचन के दौरान आने वाली महिला को प्रसाद में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने वाला कथित बाबा चन्द्रभूषण सिंह उर्फ प्रभु को शिवपुर पुलिस ने जेल भेज दिया. चंद्रभूषण लगातार पुलिस से पैंतरेबाजी कर तरह-तरह से हथकंडे अपनाता रहा. कथित बाबा का शिवपुर थाने में दुष्कर्म और धोखाधड़ी में दो अन्य मुकदमें दर्ज है. पुलिस सूत्रों की मानें तो कथित बाबा के खिलाफ संगीन अपराधिक मुकदमा राजस्थान में भी दर्ज है.

Ad Image
Ad Image

शिवपुर पुलिस के मुताबिक कथित बाबा चन्द्रभूषण सिंह उर्फ प्रभू  कबीरनगर कॉलोनी में रहता है. जो मूल रूप से जगदीशपुर (चोलापुर) वाराणसी का रहने वाला है. शिवपुर पुलिस ने 20 सितंबर की सुबह करीब 11.30 बजे वीडीए कॉलोनी (सेन्ट्रल जेल रोड) शिवपुर वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया.

Ad Image
Ad Image

वर्ष 2019 में हुई थी मुलाकात

Ad Image
Ad Image
Ad Image

अलीनगर (चंदौली) की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक उसके पति एक कथित बाबाजी चंद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभुजी को पूजते थे. जो समय-समय पर अपना आश्रम व स्थान बदलता रहता हैं. पीड़िता की कथित बाबा से मुलाकात वर्ष 2019 में उसके आश्रम पर मिलवाया.
जहाँ बाबाजी (प्रभुजी) प्रवचन व उपदेश दे रहा था.  उसके बाद से प्रार्थिनी पीड़िता बाबाजी (प्रभूजी) के प्रवचन मे आने-जाने लगी. कथित बाबा चंद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभूजी पीड़िता और उसके पति को शिवपुर वाराणसी स्थित आश्रम में ही एक कमरा दिलवाया था.

Ad Image
Ad Image

महिला को लगातार बनाता रहा हवस का शिकार

Ad Image

पीड़िता का आरोप है कि कथित बाबा अगस्त 2022 में प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर धोखे से खिला दिया. पीड़िता अर्धचेतन हो गयी जिसका लाभ उठाते हुए आरोपी बाबा चंद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभूजी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता कुछ चेतना में आयी तब चंद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभूजी ने पीड़िता को धमकी दिया कि यदि तुमने किसी को कुछ भी बताया तो तुम्हें, तुम्हारे बच्चे और तुम्हारे पति को जान से मरवा देंगे और पति को फर्जी मुकदमे मे फसाकर जेल भिजवा देंगे. जिससे पीड़िता काफी डर गई और उसका फायदा उठाते हुए कथित बाबा ने पीड़िता के साथ कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया.

मुकदमा दर्ज होने पर आई हिम्मत

पीड़ित महिला ने बताया कि कथित बाबा प्रभावशाली आदमी है. वह पैसों के दम पर आश्रम और स्थान बदलता रहता है. दुष्कर्म के बाद महिला अपने परिवार के साथ छिप-छिपाकर रहती थी. लेकिन महिला को जैसे ही पता चला कि कथित बाबा ने अन्य महिलाओं से भी दुष्कर्म जैसे घृणित कार्य किए है, जब उसे हिम्मत आई. महिला ने इस प्रकरण में हिम्मत जुटाकर शिवपुर पुलिस को लिखित सूचना दी और प्राथमिकी दर्ज करवाई.

हो कठोर दंडात्मक कार्रवाई

पीड़ित महिला ने बताया कि आस्था का फायदा उठाकर ऐसे गलत कार्य करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई हो. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शिवपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर विद्याशंकर शुक्ला, दरोगा राहुल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सोनकर और हेड कांस्टेबल अरविन्द सरोज शामिल रहे.

Social Share

You may also like

Leave a Comment