वाराणसी, भदैनी मिरर। गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव (गप्पू) द्वारा बुधवार को पराड़कर स्मृति भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 1 नवम्बर को 5244वां गोवर्धन पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. हथुआ मार्केट, चेतगंज से शाम 5 बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो गोवर्धन धाम पहुंचकर जनसभा में परिवर्तित होगी.
गोवर्धन धाम में बने भव्य मंच पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा और साथ ही “गोवर्धन श्री” सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव होंगे, जबकि राज्यमंत्री गिरिश चंद्र यादव और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
समाज के उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं का होगा सम्मान
इस अवसर पर समिति द्वारा समाज में विशेष योगदान देने वाले 10 लोगों को ‘गोवर्धन श्री’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. शोभायात्रा का मार्ग रामकटोरा, कबीरचौरा, मैदागिन, मछोदरी, मुकीमगंज, भैसासुर घाट होते हुए गोवर्धन धाम तक जाएगा। इस मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार लगाए जाएंगे और महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा तथा स्थानीय यादव बंधुओं द्वारा जलपान व अंगवस्त्र सम्मान की व्यवस्था की गई है.
विशेष झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष की शोभायात्रा में मथुरा, वृंदावन, छत्तीसगढ़, प्रयागराज, और झारखंड की विशेष झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. पत्रकार वार्ता में प्रकाश यादव, अशोक यादव, दिनेश यादव, जय प्रकाश यादव, शिवबचन यादव, जितेंद्र यादव, भोला यादव, विजय यादव, मदन यादव, विनीत यादव और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे