Home वाराणसी वाराणसी: आधी रात लोडर चालक को मारी गोली, मौत

वाराणसी: आधी रात लोडर चालक को मारी गोली, मौत

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के बजरडीहा में आधी रात गोली चलने से भेलूपुर पुलिस हरकत में आ गई है. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र, प्रभारी निरीक्षक विजय शुक्ला और चौकी प्रभारी खोजवा सौरभ तिवारी पहुंचे. घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार लोडर चालक सुरेश राजभर(34) को गोली मारी गईं है. हमलावरों ने सुरेश को 3 गोली मारी. चिकित्सकों के मुताबिक बदमाशों ने एक गोली जान और सिर पर मारी थी. बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचते ही चालक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने सुरेश के शव को ट्रामा सेंटर के मर्चरी रुम में रखवाया गया है. घटना के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है

जानकारी के अनुसार मृतक को 2 पुत्री और 1 पुत्र है. सुरेश राजभर के कनपटी और सीने में गोली मारी गई थी. ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर लँका थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र मौजूद है. बॉडी को मर्चरी में भेज दिया गया है. पारिवार के लोगों के अनुसार रोज के साथ उठने बैठने वाले लोंग ही वारदात को अंजाम दिए हैं.

https://x.com/Bhadaini_Mirror/status/1864742157128814975

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment