Home वाराणसी वाराणसी: 25 हजार कुंडीय महायज्ञ में आहुति देंगे 19 देशों के अनुयायी

वाराणसी: 25 हजार कुंडीय महायज्ञ में आहुति देंगे 19 देशों के अनुयायी

by Bhadaini Mirror
0 comments

महामंदिर रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी से जगमगा उठा

Ad Image
Ad Image

वाराणसी भदैनी मिरर। चौबेपुर के उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में विहंगम योग के शताब्दी समारोह में भारत के साथ ही अमेरिका, फ्रांस समेत 19 देशों के अनुयायी भाग लेंगे। विदेशी अनुयायी 25 हजार कुंडीय महायज्ञ में आहुतियां देंगे।

Ad Image
Ad Image

इसके लिए विदेशी अनुयायियों के यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं शाम होते ही महामंदिर रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी से जगमगा उठा। 25 हजार कुंडीय महायज्ञ में अमेरिका, कनाडा, नेपाल, स्विटजरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर, दुबई और दक्षिण अफ्रिका समेत 19 देशों के विदेशी अनुयायी शामिल होंगे।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

स्वर्वेद महामंदिर में संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज के दिशा-निर्देश में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार की दोपहर से ही यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, एमपी, बंगाल, आसाम, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों व प्रमुख शहरो से अनुयायियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। विहंगम योग के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए दूर-दराज से अनुयायियों का रेला हाथ में अंकित सफेद ध्वज लिए सद्गुरु के जयकारे लगाते हुए महामंदिर धाम पहुंच रहे हैं।

Ad Image
Ad Image

विहंगम योग के लिए महामंदिर की सजावट पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों ने की है। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर उमरहा से डुबकिया बाजार तक अतिथि गृह, संत आवास समेत अन्य तरह के बने नगरों को आधुनिक तरीके से सजाया गया है। महायज्ञ के लिए पथमेडा से 11 टन शुद्ध विलौना घी, हिमालय के दुर्लभ जड़ी-बूटियों से निर्मित 150 टन हवन सामग्री, 250 टन यज्ञ समिधा के साथ कपूर, धूपबत्ती, चम्मच, कटोरी, फल, मिष्ठान, सूखा मेवा, मधु, इत्र, नारियल मंगाया गया है। प्रत्येक यजमान को उसके निर्धारित कुंड पर पैकेट रूप में हवन सामग्री प्राप्त कराई जाएगी। प्रत्येक कुंड पर सभी यजमान को दो-दो पैकेट प्रसाद के भी दिए जाएंगे, जिन्हें यजमान अपने घर ले जाएंगे।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment