Home Uncategorized यह BJP की झूठी जीत…मिल्कीपुर उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला- कहा- 403 विधानसभाओं में नहीं चलेगी चालबाजी

यह BJP की झूठी जीत…मिल्कीपुर उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला- कहा- 403 विधानसभाओं में नहीं चलेगी चालबाजी

by Ankita Yadav
0 comments

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने इस चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए भाजपा पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा वोट के दम पर नहीं बल्कि चुनावी तंत्र के दुरुपयोग से जीतने की कोशिश कर रही है।

Ad Image
Ad Image

‘403 विधानसभाओं में नहीं चलेगी BJP की चाल’

सपा प्रमुख ने अपने पोस्ट में लिखा,”भाजपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की बढ़ती ताकत से डर रही है। इसी वजह से वह चुनावी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है। इस तरह की धांधली किसी एक विधानसभा सीट पर तो की जा सकती है, लेकिन 403 विधानसभा सीटों पर यह चालबाजी नहीं चलेगी। भाजपा को भी इस बात का एहसास है, इसलिए उसने पहले ही मिल्कीपुर का उपचुनाव टाल दिया था।”

Ad Image

‘यह BJP की झूठी जीत है’

Ad Image

अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “यह झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों में आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा।”

Ad Image
Ad Image
Ad Image

‘चुनावी धांधली में शामिल अधिकारियों को मिलेगी सजा’

सपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी गड़बड़ी में शामिल अधिकारियों को भविष्य में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “जो अधिकारी चुनावी घपलेबाजी के अपराध में शामिल थे, वे आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक अपराध की सजा पाएंगे। न कुदरत उन्हें बख्शेगी, न कानून। भाजपा उनका इस्तेमाल करके छोड़ देगी, लेकिन उनकी ढाल नहीं बनेगी। जब उनकी नौकरी और पेंशन पर आंच आएगी, तब वे अपने परिवार और समाज के बीच अपमान की सजा भुगतेंगे।”

Ad Image
Ad Image

‘लोकसभा चुनाव में BJP को मिलेगी कड़ी टक्कर’

अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि, “लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, भाजपा की मिल्कीपुर की झूठी जीत पर भारी पड़ेगी। यह हमेशा कायम रहेगी।”

Ad Image

BJP की जीत पर सपा का सवाल

सपा ने भाजपा की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस नतीजे को जनता ने खुद देखा और समझा है। समाजवादी पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है और भाजपा को कड़ी टक्कर देने की रणनीति बना रही है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment