वाराणसी, भदैनी मिरर। गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग पर महिलाओं और बच्चियों से बत्तमीजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार की रात तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही दशाश्वमेध पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि वीडियो कब की है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/Navnita.ad777.jpg.png)
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 2 मिनट 26 सेकेंड के वीडियो में यूपी होमगार्ड का जवान रास्ते में चल रही महिलाओं और बच्चियों के कमर के नीचे जानबूझकर अपना बायां हाथ मारता हुआ दिखाई दे रहा है. होमगार्ड के पीछे चल रहे किसी शख्स ने होमगार्ड के करतूत को अपने वीडियो में कैद किया है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जनता का गुस्सा फूट पड़ा है. जनता तीखी प्रतिक्रिया दे रही है.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad6.jpg)
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. हालांकि वीडियो हाल के दिनों का प्रतीत नहीं हो रहा है. श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए उस मार्ग पर पुलिस की गाड़ी की आवाजाही पर भी पाबंदी है. जबकि वीडियो में चार पहिया वाहन भी जाते हुए दिखाई दे रहा है. फिलहाल चेक करवाया जा रहा है कि वह होमगार्ड कौन है और वीडियो कब की है. पुष्टि होते ही संबंधित होमगार्ड के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/bhadainimirror.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad4.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad2.jpg)