वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज में लगे महाकुंभ- 2025 के दौरान पहुंचा श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था धर्म नगरी काशी भी पहुंच रहा है. भीड़ नियंत्रण और उनके ठहराव को लेकर जिला प्रशासन हर रोज प्रयास में जुटा है. तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी समस्याएं बनी हुई है, इसको लेकर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के छात्रों ने छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर अनुपम कुमार नेमा को ज्ञापन सौंपा है.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/Navnita.ad777.jpg.png)
छात्रों ने कहा है कि विगत दिनों में मचे भगदड़ के कारण श्रद्धालुओं को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और यह निरंतरता में है, जिसमें एक मुख्य समस्या ठहराव की है. श्रद्धालुओं की संख्या और ठहराव के स्थान की कमी के कारण अनेकानेक समस्याएं सामने उभरकर आ रही है. अनेक विद्यालय एवं विश्वविद्यालयों ने उनके ठहरने के लिए अपने स्तर से समुचित व्यवस्था कर रहे हैं. ऐसे में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा काशी में पधार रहे श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था में अपने स्तर से उचित सहयोग कर उनके पुण्यस्नान तथा काशी की यात्रा में ठहराव को लेकर असुविधा को दूर करने को लेकर उचित प्रबंध किया जाए. ज्ञापन देने वाले छात्र प्रतिनिधि मंडल में शिवांश सिंह, विकास यादव, अजीत सिंह, सौरभ, शिवम शामिल थे.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)
निदेशक ने की यह अपील
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad6.jpg)
महाकुंभ-2025 के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए आईएमएस निदेशक एसएन शंखवार ने एक अपील जारी की है. उन्होंने सभी संकाय सदस्यों, वरिष्ठ रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट, गैर-शिक्षण, पैरा क्लिनिकल और अन्य से अपील किया है कि वे ड्यूटी पर आने-जाने के लिए दो पहिया वाहन का ही प्रयोग करें, जिससे यातायात व्यवस्था में सहयोग किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उक्त सभी लोग अपने वाहन को प्रो. के.एन. उडुपा ऑडिटोरियम, एनएलटी पार्किंग क्षेत्र और अस्पतालों के निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्रों के आसपास ही पार्क करें. अनुरोध किया है कि संस्थान और अस्पताल प्रशासन के साथ सहयोग करें.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/bhadainimirror.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad4.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad2.jpg)
![Bal](https://bhadainimirror.com/wp-content/uploads/2024/12/image-6.png)