Home यूपी महाकुंभ-2025: इंस्पेक्टर ने श्रद्धालुओं के बन रहे भोजन में डाल दी बालू! प्रयागराज पुलिस ने किया सस्पेंड

महाकुंभ-2025: इंस्पेक्टर ने श्रद्धालुओं के बन रहे भोजन में डाल दी बालू! प्रयागराज पुलिस ने किया सस्पेंड

by Bhadaini Mirror
0 comments

यूपी, भदैनी मिरर। सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी द्वारा बनाए जा रहे भोजन में मिट्टी डालने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर दिया. अखिलेश यादव ने लिखा कि “ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फँसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है।” जनता संज्ञान ले!

Ad Image
Ad Image

इस वीडियो के बाद देश भर से जनता की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई. प्रयागराज कमिश्नरेट ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक गंगानगर द्वारा एसीपी सोरांव की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन थानाप्रभारी सोरांव बृजेश तिवारी को निलंबित किया है और विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी है.

Ad Image
Ad Image

बताया जा रहा है कि यह वीडियो प्रयागराज के सोरांव इलाके के फाफामऊ-सोरांव सीमा के मलाक चतुरी का है. मौनी अमावस्या पर महाकुंभ भगदड़ के बाद रोके गए वाहनों के बाद पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के लिए कुछ समाजसेवी संगठनों ने भोजन-पानी का प्रबंध किया था. उसी भंडारे का भोजन बनाए जाने की बात कही गई है, जिसमें पुलिसकर्मी ने बालू डाल दिया है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment