वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के कमच्छा इलाके में भोर करीब चार बजे बदमाशों द्वारा स्कूटी सवार पिता-पुत्र को गोली मारकर लूट करने के मामले में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बड़ी कार्रवाई कर दी है. मामले में लापरवाही बरतने के मामले में समय से भेलूपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे विजय कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया है. पुलिस कमिश्नर ने घटना के यथाशीघ्र खुलासा करने के भी निर्देश दिए है.
पुलिस कमिश्नर ने भेलूपुर थाने का प्रभार साइबर थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा को दिया है. विजय नारायण मिश्रा अपने कार्यकाल में साइबर थाने में दर्ज कई बड़े मामलों का पर्दाफाश किया है. रविवार भोर हुई घटना के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ट्रामा सेंटर जाकर पिता-पुत्र से पूरे घटना की जानकारी ली थी. उसके बाद से ही थानेदार पर कार्रवाई तय मानी जा रही थी.
बता दें, रविवार सुबह घटना उस समय हुई जब मुंबई से ट्रेन से लौटे पिता को उनका बेटा स्कूटी पर घर लेकर जा रहा था. जानकारी के अनुसार, व्यक्ति मुंबई से सोने-चांदी के गहने लेकर लौटे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी और गहने लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद घायल पिता-पुत्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
भदैनी हत्याकांड से ही लापरवाही थी उजागर
भदैनी सामूहिक हत्याकांड को करीब डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं हो सका. घटना के बाद ही गश्त और स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आने लगी थी. अस्सी चौकी प्रभारी का स्थानांतरण होने की वजह से भेलूपुर थाने से अटैच कर दिया गया था. अभी तक पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. उस पूरे मामले में अब तक सर्विलांस और सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से कुछ खास नहीं निकल सका है.