Home राष्ट्रीय वह चुपचाप अपना काम करता था…कांग्रेस का पूर्व PM डॅा. मनमोहन सिंह को लेकर भावुक पोस्ट

वह चुपचाप अपना काम करता था…कांग्रेस का पूर्व PM डॅा. मनमोहन सिंह को लेकर भावुक पोस्ट

by Ankita Yadav
0 comments

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की उपलब्धियों और उनके योगदान को सराहा गया। इस पोस्ट में राहुल गांधी की पूर्व पीएम के साथ तस्वीर भी है, जिसमें उनका हाथ थामकर राहुल गांधी उन्हें सीढ़ियां चढ़ाते देते दिखाई दे रहे हैं।

Ad Image
Ad Image

पोस्ट में लिखा गया है, “वह चुपचाप अपना काम करता था.. 8000 के सेंसेक्स को 24000 तक पहुंचाया और नोकिया 3315 वाले लोगों के हाथों में स्मार्टफोन थमाए। उन्होंने नए एयरपोर्ट, नई IIT, एम्स और आधुनिक सड़कें बनाई, साथ ही शहरों का नवीनीकरण किया और BRTS जैसी परियोजनाओं को लागू किया। ग्रामीण जनजीवन को साहूकारी के दुष्चक्र से उबारते हुए, उन्होंने देश में समृद्धि और विकास के नए रास्ते खोले।

Ad Image
Ad Image

पोस्ट में आगे लिखा गया, डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र साबित किया गया और उन्होंने भारत को चाँद और मंगल तक पहुंचने के लिए आवश्यक साधन प्रदान किए। उनका योगदान इतना महत्वपूर्ण था कि मोदी सरकार का पहला कार्यकाल मनमोहन सिंह के शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स के फीते काटने में बीत गया। राजनैतिक संत सरदार डॉमनमोहनसिंह जी विश्व के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में थे, हैं और रहेंगे!”

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment