Home खेल काशी की पांच बेटियां उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में दिखाएंगी अपनी प्रतिभा, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

काशी की पांच बेटियां उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में दिखाएंगी अपनी प्रतिभा, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिररI उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून में करेंगे। यह खेल महाकुंभ 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा, जिसमें देशभर के 10,000 पुरुष और महिला खिलाड़ी 35 खेलों में भाग लेंगे।

Ad Image
Ad Image

हैंडबॉल प्रतियोगिता में वाराणसी की पांच बेटियां – रेशमा यादव, उषा प्रजापति, सुमन यादव, नैना यादव और प्रीति यादव – अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इन खिलाड़ियों का चयन लखनऊ में शनिवार को हुआ। आर्थिक कठिनाइयों और सीमित संसाधनों के बावजूद, इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और क्षमता से यह सफलता प्राप्त की है।

Ad Image
Ad Image

वाराणसी के परमानंदपुर स्थित बाबू आर. एन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ये खिलाड़ी उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. ए.के. सिंह की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। शिविर लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 3 फरवरी तक चलेगा, और इसके बाद 4 फरवरी को टीम उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के लिए रवाना होगी।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव विभव सिंह और वाराणसी हैंडबॉल संघ के सचिव शम्स तबरेज शम्पू ने इसे वाराणसी के लिए गर्व का पल बताया। यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रीय खेल शिविर में वाराणसी की पांच महिला खिलाड़ी चुनी गई हैं।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment