Home वाराणसी Varanasi: पेट्रोल पंप संचालकों को डीएम का कड़ा संदेश, बोले- हमें बाइक राइडर्स के सेफ्टी की चिंता

Varanasi: पेट्रोल पंप संचालकों को डीएम का कड़ा संदेश, बोले- हमें बाइक राइडर्स के सेफ्टी की चिंता

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशीवासियों को बाइक और स्कूटी में पेट्रोल लेने के लिए नया नियम लागू कर दिया गया है. इसके पहले जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी कर चेताया था. जिसके बाद पेट्रोल पंप पर नोटिस चस्पा कर दी गई थी.

Ad Image
Ad Image

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि “नो हेल्मेट, नो पेट्रोल” का नया नियम लागू किया गया है. इस सम्बन्ध में डीएम ने बताया कि जीवन रक्षा के लिए उठाया गया यह कदम है. अक्सर दुर्घटना में लोगों की जान चली जाती है, कई बार हेलमेट पहनने से प्राणों की रक्षा हो जाती है. उन्होंने कहा कि हम रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता के साथ ही अब निरोधात्मक कार्रवाई भी कर रहे है.

Ad Image
Ad Image

डीएम ने कहा कि सामाजिक सुधार एक दिन में नहीं लाया जा सकता. जिला प्रशासन स्कूल के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता फैला रही है. उन्होंने कहा कि बाइक राइडर्स की सेफ्टी के लिए ही हमने कदम उठाए है. जब पेट्रोल नहीं तो गाड़ी नहीं चलेगी, ऐसे में कम से कम लोग हेलमेट पहनेंगे यही कोशिश है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment