वाराणसी,भदैनी मिरर। काशीवासियों को बाइक और स्कूटी में पेट्रोल लेने के लिए नया नियम लागू कर दिया गया है. इसके पहले जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी कर चेताया था. जिसके बाद पेट्रोल पंप पर नोटिस चस्पा कर दी गई थी.


जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि “नो हेल्मेट, नो पेट्रोल” का नया नियम लागू किया गया है. इस सम्बन्ध में डीएम ने बताया कि जीवन रक्षा के लिए उठाया गया यह कदम है. अक्सर दुर्घटना में लोगों की जान चली जाती है, कई बार हेलमेट पहनने से प्राणों की रक्षा हो जाती है. उन्होंने कहा कि हम रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता के साथ ही अब निरोधात्मक कार्रवाई भी कर रहे है.


डीएम ने कहा कि सामाजिक सुधार एक दिन में नहीं लाया जा सकता. जिला प्रशासन स्कूल के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता फैला रही है. उन्होंने कहा कि बाइक राइडर्स की सेफ्टी के लिए ही हमने कदम उठाए है. जब पेट्रोल नहीं तो गाड़ी नहीं चलेगी, ऐसे में कम से कम लोग हेलमेट पहनेंगे यही कोशिश है.


