Home वाराणसी 76वां गणतंत्र दिवस : जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण, कहा – हर नागरिक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन कर देश को सशक्त बनाए

76वां गणतंत्र दिवस : जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण, कहा – हर नागरिक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन कर देश को सशक्त बनाए

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। 76 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने तिरंगा फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हुई। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने देश को प्रगति और विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Ad Image
Ad Image

पर्यावरण संरक्षण पर जोर

ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने समाज सेवा और जनहित के कार्यों में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पौधे लगाए गए।

Ad Image

जिलाधिकारी ने कहा

Ad Image

अपने संबोधन में डीएम राजलिंगम ने कहा, “गणतंत्र दिवस हमें संविधान के महत्व और लोकतंत्र की ताकत का अहसास कराता है। हर नागरिक का दायित्व है कि वह अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन कर देश को सशक्त बनाए।”

Ad Image
Ad Image
Ad Image

वाराणसी के नागरिकों में इस अवसर पर गजब का उत्साह देखा गया। हर वर्ग के लोग गणतंत्र दिवस समारोह में पूरे जोश और देशभक्ति की भावना के साथ शामिल हुए।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment