Home वाराणसी कछवां में हत्या कर मिर्जामुराद में फेका शव, कुएं से डेड बॉडी निकालकर भेजा पोस्टमार्टम, जांच में जुटी पुलिस

कछवां में हत्या कर मिर्जामुराद में फेका शव, कुएं से डेड बॉडी निकालकर भेजा पोस्टमार्टम, जांच में जुटी पुलिस

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी/मिर्जामुराद।  पिलोरी गांव स्थित कुएं में बुधवार सुबह चंदन पटेल उर्फ चांदनी (21) का शव कुएं में मिला. मृतक आर्केस्ट्रा में नाचने का काम करता रहा. सूचना पर मीरजापुर जिले की कछवां थाना व मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, युवक की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई हैं. एडीसीपी (गोमती जोन) आकाश पटेल व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दी.

रोहनियां थानांतर्गत खनांव गांव निवासी राजमन पटेल का पुत्र चंदन पटेल उर्फ चांदनी पिछले करीब पांच वर्षों से आर्केस्ट्रा में नाचने के साथ ही किन्नरों के साथ रहता रहा. गत 14 सितंबर को वह घर से निकला और लापता हो गया. बेटे के गायब होने पर मां चमेली देवी ने मंगलवार की देर रात मीरजापुर जिले के कछवां थाना में शहनाज किन्नर व आटो चालक आशीष मौर्या के खिलाफ गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया. आरोप रहा कि कछवां निवासी शहनाज किन्नर मेरे बेटे को डांस करने के बहाने रखौना रिंगरोड के पास बुलाई और आटो में बैठाकर घर ले गयी. बेटे का मोबाइल स्विच आफ बताने पर लोकेशन निकलवाने पर कछवां मिला. उधर, कछवां थाना की पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जब मामले की जांच-पड़ताल शुरू की तो पता लगा युवक की हत्या कर शव को पिलोरी गांव में सीवान में ईंट-भट्ठा के पास स्थित कुंए में फेंका गया बताया गया. कछवां पुलिस ने मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी.

मिर्जामुराद थानाप्रभारी अजय राज वर्मा व खजुरी चौकी प्रभारी पवन यादव ने मौके पर पहुंच कुंए में पड़े शव को बाहर निकलवाया. युवक के हत्या की खबर सुनकर दर्जनभर किन्नर मिर्जामुराद पहुंच गए थे. किन्नरों ने मिर्जामुराद कस्बा में हंगामा किया.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment