Home Uncategorized यूपी में ठंड बरपाएगी कहर : सोनभद्र, चंदौली समेत 40 जिलों में बारिश का अलर्ट! IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

यूपी में ठंड बरपाएगी कहर : सोनभद्र, चंदौली समेत 40 जिलों में बारिश का अलर्ट! IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

by Bhadaini Mirror
0 comments

उत्तर प्रदेश में 8 दिसंबर को मौसम करवट लेगा। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश के आसार जताए गए है। मौसम विभाग ने देर रात और सुबह के समय कई क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग ने रविवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़ और संत कबीरनगर समेत के करीब 40 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

IMD के अनुसार, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुरखीरी और सीतापुर में भी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, रामपुर, संभल, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में बारिश हो सकती है।

9 दिसंबर को भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं घना कोहरा होने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तेज पछुआ हवाओं के कारण पिछले तीन दिनों में तापमान में 3-4°C की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहा पश्चिमी विक्षोभ 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा। इसका असर पूर्वांचल और उत्तरी क्षेत्रों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश के रूप में दिख सकता है।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment