Home Uncategorized DIG वैभव कृष्ण की बड़ी कार्रवाई: पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

DIG वैभव कृष्ण की बड़ी कार्रवाई: पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

by Bhadaini Mirror
0 comments

बलिया। आजमगढ़ के DIG वैभव कृष्ण के सख्त निर्देश पर बलिया के जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बलिया एसपी विक्रांत वीर द्वारा की गई जांच के बाद की गई। निलंबित पुलिसकर्मियों में तीन साल से तैनात चर्चित चौकी प्रभारी गुरुप्रसाद भी शामिल हैं।

Ad Image
Ad Image

मामला 2 दिन पहले का है, जब शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को पुलिस ने रोका था। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घूस लेकर तस्करों को छोड़ दिया और अधिकारियों के दबाव में बाद में फर्जी शराब बरामदगी का मामला दिखाया। इस घटना के बाद चौकी इंचार्ज गुरुप्रसाद और सिपाही सचिन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।

Ad Image
Ad Image

इसके अलावा, DIG वैभव कृष्ण के निर्देश पर एसपी ने चौकी से जुड़े अन्य पुलिसकर्मियों बृजेश, अभय, और चंदन रजक को भी निलंबित कर दिया।

Ad Image
Ad Image

घटना से जुड़ी रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को बिहार तस्करी के लिए जा रही शराब की एक बड़ी खेप पुलिस द्वारा पकड़ी गई थी। इस खेप में 65 पेटियों से अधिक शराब थी, लेकिन पुलिस ने महज 15 पेटियां दिखाते हुए चालान किया। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई तेज हुई।

Ad Image
Ad Image

DIG की इस कार्रवाई ने जिले में पुलिस तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment