Home अपराध भदैनी सामूहिक हत्याकांड: एमसीए पास विशाल उर्फ विक्की पर इनाम घोषित, अब तक नहीं खोज पाई पुलिस

भदैनी सामूहिक हत्याकांड: एमसीए पास विशाल उर्फ विक्की पर इनाम घोषित, अब तक नहीं खोज पाई पुलिस

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। भदैनी के सामूहिक हत्याकांड का आरोपी माना जा रहा बड़ा भतीजा एमसीए पास विशाल गुप्ता उर्फ विक्की का 16 दिन बाद भी पता नहीं चल सका है. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की 10 टीमें उसकी तलाश नहीं कर पाई है. अहमदाबाद, मुंबई, बंगलूरू, दिल्ली और तमिलनाडु तक गई पुलिस टीम के हाथ कुछ नहीं लगा. अब तक उसका सुराग भी नहीं लग पाया है.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि रोहनिया में राजेंद्र गुप्ता और भदैनी में उसकी पत्नी, दो बेटे और बेटी की हत्या का मुख्य आरोपी विशाल गुप्ता को फरार घोषित किया गया है. उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस अभी भी सम्भावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

Ad Image
Ad Image

बता दें, भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की हत्या रोहनिया के नवनिर्मित मकान में और उसकी पत्नी नीतू और तीन बच्चों नमनेंद्र, सुबेद्र व गौरांगी की हत्या भदैनी स्थित घर में हुई थी. सबका शव गत पांच नवंबर को मिला था. पांचों की गोली मार कर हत्या की गई थी. वारदात के बाद से ही राजेंद्र के छोटे भाई कृष्णा का बड़ा बेटा विशाल लापता है.

Ad Image
Ad Image

वहीं, अब प्रॉपर्टी के हिस्सेदारों की भी चर्चा होने लगी है. राजेंद्र की मां शारदा देवी ने बताया कि राजेंद्र की प्रॉपर्टी में दोनों पौत्रों विशाल और जुगनू की हिस्सेदारी होगी. राजेंद्र के मकान से करीब ₹ 10 लाख प्रतिमाह किराया उतरता है. उन्होंने यह भी बताया कि छोटे बेटे कृष्णा और छोटी बहू बबिता की हत्या के बाद उनके तीनों बच्चों की पढ़ाई-लिखाई राजेंद्र ने कराई. मगर तीनों बच्चों से राजेंद्र के व्यवहार अच्छे न थे. विशाल की अकारण ही पिटाई कर देते थे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment