Home यूपी झांसी पुलिस कार्यालय के बाहर सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बीच हुई जमकर हाथापाई, वायरल हो रहा वीडियो

झांसी पुलिस कार्यालय के बाहर सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बीच हुई जमकर हाथापाई, वायरल हो रहा वीडियो

by Ankita Yadav
0 comments

झांसी। झांसी पुलिस कार्यालय में आज एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब एक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच चर्चा का विषय बन गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़े को शांत किया।

Ad Image
Ad Image

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और कांस्टेबल अनुज कुमार के बीच जोरदार झगड़ा होता हुआ दिख रहा है। खबरों के मुताबिक, इस मारपीट की वजह संदीप यादव की पत्नी के तबादले से जुड़ी है। संदीप यादव अपनी पत्नी का तबादला झांसी में करवाना चाहते थे, लेकिन आरोप है कि अनुज कुमार ने एसएसपी को गलत जानकारी दी थी, जिससे उनकी पत्नी का तबादला नहीं हो सका। इसके अलावा, अनुज पर वसूली का भी आरोप लगाया गया है।

Ad Image
Ad Image

सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि यह विवाद पुलिस लाइन कॉलोनी में रहने वाले दोनों के बीच हुआ। सब इंस्पेक्टर संदीप यादव महोबा में जीआरपी में तैनात हैं, जबकि कांस्टेबल अनुज कुमार झांसी पुलिस कार्यालय में तैनात हैं। दोनों के बीच पत्नी के तबादले को लेकर विवाद बढ़ा, जिससे मारपीट की स्थिति उत्पन्न हुई। इस झगड़े में कांस्टेबल अनुज की वर्दी तक फट गई।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

संदीप यादव और अनुज कुमार दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीओ ने बताया कि पुलिस की छवि को धूमिल करने और अनुशासन तोड़ने के कारण इंस्पेक्टर संदीप यादव के खिलाफ एसपी जीआरपी झांसी को अलग से रिपोर्ट भेजी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस कार्यालय में तैनात आरक्षी के खिलाफ भी आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Ad Image
Ad Image

यह घटना पुलिस विभाग के भीतर के आंतरिक विवाद और अनुशासनहीनता को उजागर करती है, जिसे विभागीय स्तर पर गंभीरता से लिया जा रहा है।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment