झांसी। झांसी पुलिस कार्यालय में आज एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब एक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच चर्चा का विषय बन गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़े को शांत किया।
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और कांस्टेबल अनुज कुमार के बीच जोरदार झगड़ा होता हुआ दिख रहा है। खबरों के मुताबिक, इस मारपीट की वजह संदीप यादव की पत्नी के तबादले से जुड़ी है। संदीप यादव अपनी पत्नी का तबादला झांसी में करवाना चाहते थे, लेकिन आरोप है कि अनुज कुमार ने एसएसपी को गलत जानकारी दी थी, जिससे उनकी पत्नी का तबादला नहीं हो सका। इसके अलावा, अनुज पर वसूली का भी आरोप लगाया गया है।
सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि यह विवाद पुलिस लाइन कॉलोनी में रहने वाले दोनों के बीच हुआ। सब इंस्पेक्टर संदीप यादव महोबा में जीआरपी में तैनात हैं, जबकि कांस्टेबल अनुज कुमार झांसी पुलिस कार्यालय में तैनात हैं। दोनों के बीच पत्नी के तबादले को लेकर विवाद बढ़ा, जिससे मारपीट की स्थिति उत्पन्न हुई। इस झगड़े में कांस्टेबल अनुज की वर्दी तक फट गई।
संदीप यादव और अनुज कुमार दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीओ ने बताया कि पुलिस की छवि को धूमिल करने और अनुशासन तोड़ने के कारण इंस्पेक्टर संदीप यादव के खिलाफ एसपी जीआरपी झांसी को अलग से रिपोर्ट भेजी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस कार्यालय में तैनात आरक्षी के खिलाफ भी आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह घटना पुलिस विभाग के भीतर के आंतरिक विवाद और अनुशासनहीनता को उजागर करती है, जिसे विभागीय स्तर पर गंभीरता से लिया जा रहा है।