Home वाराणसी चोरी की तीन मोटरसाइकल और एक स्कूटी संग 3 शातिर चोर गिरफ्तार, पहले भी जा चुके है जेल…

चोरी की तीन मोटरसाइकल और एक स्कूटी संग 3 शातिर चोर गिरफ्तार, पहले भी जा चुके है जेल…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। चोरी की तीन मोटर साइकल व एक स्कूटी के साथ तीन चोरों को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों चोरों का पुराना अपराधिक इतिहास है. घटना का खुलासा एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा और एसीपी चेतगंज आईपीएस नीतू ने सिगरा थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में चोरों को मीडिया के सामने पेश करके किया.

Ad Image
Ad Image

एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि चंदुआ छित्तुपुर थाना सिगरा निवासी तपन कुमार मुखर्जी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 7 मई की दोपहर  12 बजे बैंक आफ इंडिया के एटीएम से पैसा निकालने गए थे, बाहर आते ही उनकी बाइक चोरी हो गई. जिसके बाद केस दर्ज कर जांच शुरु की गई तो मुखबिर और सर्विलांस के माध्यम से तोरवा (धानापुर) चंदौली निवासी रितेश चौरसिया जो चंद्रा चौराहा (सारनाथ) में किराए का कमरे में रहता है. इसके साथ रसूलगढ़ (पंचकोशी) सारनाथ निवासी चित्रांश खरवार और संकटमोचन राजभर बस्ती (लंका) निवासी सचिन कुमार राजभर को अरेस्ट किया गया है.

Ad Image
Ad Image

एडीसीपी ने बताया कि तीनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह लोग अपनी जरूरतों व गलत आदतों को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं. इसके पहले भी जनपद वाराणसी के थाना सारनाथ व थाना लालपुर पाण्डेयपुर और थाना चेतगंज से चोरी आदि में जेल जा चुके हैं. कडाई से पूछने पर बताया कि बरामद अपाचे मोटर साइकिल को चितईपुर और सीडी डिलक्स सिगरा से चोरी किये है जो बरामद किया गया. अज्ञात मोटर साइकिलों के चोरी के सम्बन्ध पूछने पर बता रहे हैं कि साहब हम लोगों ने बहुत चोरियां कि हैं इसलिए इनके बारे में कुछ याद नहीं है कि कहाँ से चोरी किये थे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार चित्रांश खरवार के ऊपर वाराणसी में दस मुकदमें दर्ज है. रितेश चौरसिया पर चार और सचिन राजभर पर तीन मुकदमें दर्ज है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह,चौकी प्रभारी रोडवेज कुलदीप कुमार मिश्रा, दरोगा मनोज कुमार चौहान, हेड कांस्टेबल विक्रांत सिंह, कांस्टेबल अनूप कुशवाहा और मृत्युंजय सिंह शामिल रहे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment