Home वाराणसी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सीमेंट कारोबारी के बेटे को 24 घंटे में सकुशल किया बरामद, खुद ही रची थी अपहरण की साजिश

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सीमेंट कारोबारी के बेटे को 24 घंटे में सकुशल किया बरामद, खुद ही रची थी अपहरण की साजिश

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। सीमेंट कारोबारी सतीश जायसवाल के पुत्र अमन जायसवाल को जैतपुरा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गुरुग्राम (हरियाणा) से सकुशल बरामद कर लिया है. अमन ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी. घटना का खुलासा एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने अपने कार्यालय में की.

Ad Image
Ad Image

ट्रेडिंग में हार गया था पैसा

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि जैतपुरा निवासी सतीश जायसवाल ने 8 जनवरी को पुलिस को सूचना दिए कि 7 जनवरी को उनका बेटा अमन जायसवाल दुकान से बिना बताए कही चला गया है. उसके कुछ देर बाद ही उन्हें अनजाने नंबर से फोन आया कि उनके बेटे का अपहरण हो गया है, और छोड़ने के लिए 30 लाख रूपये की मांग की गई. जिसके बाद घबराए पिता ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जैतपुरा बृजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

Ad Image

सीसीटीवी फुटेज से हुआ ट्रेस

Ad Image

एडीसीपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तत्काल टीमें बनाकर लोकल 50 से ऊपर और कमांड सेंटर के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. फुटेज से अमन जायसवाल के मूवमेंट को ट्रेस किया गया. मामले की संवेदनशीलता को भांपते हुए सक्रियता दिखाई और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीमें गुरुग्राम रवाना की गई. थानाध्यक्ष के साथ दरोगा जितेन्द्र यादव और आलोक त्रिपाठी भी शामिल रहे.

Ad Image
Ad Image

पुलिस ने अमन को सकुशल बरामद करने के बाद घटना की जानकारी ली तो बता चला कि वह अन्य लोगों से भी पैसे लेकर ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट में पैसे लगाया था. नुकसान होने की वजह से वह तनाव में आ गया और उसने खुद के अपहरण की साजिश रचकर अपने दोस्त के यहां चला गया. पुलिस ने अमन को बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद दिया.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment