Home वाराणसी वाराणसी में उठी भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच रद्द करने की मांग, PM के संसदीय कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

वाराणसी में उठी भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच रद्द करने की मांग, PM के संसदीय कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जारी अत्याचार को लेकर हिंदू राष्ट्र समन्वय समिति बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय शुक्ला ने लिया. ज्ञापन में मांग किया गया है कि ऐसी विकट परिस्थिति में बांग्लादेश और भारत के बीच क्रिकेट मैचों का आयोजन हिन्दुओं के घावों पर नमक छिड़कने का एक अपमानजनक तरीका है. बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध होनेवाले अत्याचार बंद होने तक भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच और बांग्लादेशी कलाकारों के सभी कार्यक्रम रद्द किया जाए.

Ad Image
Ad Image

समिति के निलय पाठक ने मांग किया कि भारत- बांग्लादेश का दो टेस्ट क्रिकेट मैच और तीन टी-20 मैच 19 सितंबर से 12 अक्टूबर 2024 तक भारत में आयोजित किए गए हैं. ये क्रिकेट मैच चेन्नई, कानपुर, ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में होंगे. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं. अब तक 230 लोगों की मौत हो चुकी है और बांग्लादेश के 64 में से 52 जिलों में हिन्दू विरोधी हिंसा की घटनाएं हुई हैं. शेख हसीना सरकार के इस्तीफे के बाद हिन्दुओं पर हमले बढ़ गए हैं. हिंसा विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में अधिक है, जहां हिन्दू समुदाय असुरक्षा के वातावरण में रहता है.

Ad Image
Ad Image

आगे कहा कि जैसे अन्य मुस्लिम देश मुस्लिम समुदाय पर किसी भी हमले का कड़ा विरोध करते हैं, वही रुख भारत को हिन्दुओं पर हमलों के विरुद्ध अपनाना चाहिए. बांग्लादेश में कट्टर जिहादी खुलेआम हिन्दुओं को मारेंगे, हिन्दू घरों को जलाएंगे, हिन्दू मंदिरों को तोड़ेंगे, जमीन हड़पेंगे, हिन्दू महिलाओं के साथ बलात्कार करेंगे और क्या हमें उनके साथ क्रिकेट मैच खेलना चाहिए? समिति ने कहा, हम इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment