Home वाराणसी दर्दनाक हादसा: मिर्जापुर में अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर- ट्रॉली में मारी टक्कर, 10 मजदूरों की मौत

दर्दनाक हादसा: मिर्जापुर में अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर- ट्रॉली में मारी टक्कर, 10 मजदूरों की मौत

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जापुर और वाराणसी बार्डर पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. कछवां क्षेत्रांतर्गत मिर्जामुराद कछवां वार्डर जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रैक्टर और ट्रॉली पर कुल 13 मजदूर सवार थे. 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. बाकि 3 मजदूरों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है. मौके पर एसपी मिर्जापुर सहित सभी अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

एसपी मिर्जापुर अभिनंदन ने बताया कि मजदूर भदोही से छत की ढलाई करके अपने घर मिर्जामुराद को लौट रहे थे. थाना कछवां पुलिस द्वारा मृतकों के शव कों कब्जें में लेकर मर्चरी भिजवाया गया. घायलों को इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति सामान्य है. थाना कछवां पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

MIRZAPUR ACCIDENT: 7 माह के बच्चे को गोद में लेकर पति के लिए गर्भवती पूजा का बिलखना अखर गया हर एक ग्रामीण को, दो गांवों में आज नहीं जला चूल्हा

वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद के दो गांवों के 10 मजदूरों की मिर्जापुर के कछवां बाजार में जीटी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से मौत की सूचना मिलते ही शुक्रवार को पूरे गांव में किसी के घर का चूल्हा नहीं जला है. परिजनों का रूदन ऐसा है कि ढांढस बंधाने पहुंचे आसपास के लोग भी रो रहे है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बीरबलपुर गांव निवासी राकेश कुमार की पत्नी पूजा बार-बार बेहोश हो रही है. उसकी गोद में 7 माह का बेटा है. मासूम का चेहरा देखकर हर कोई रो रहा है. पूजा का बार बार एक ही सवाल… “आखिर ललनवा का बिगडले रहलन की भगवान इनके बाप के छीन लिहलन “. पूजा फिलहाल गर्भवती भी है.

उसी गांव के नंदू का इकलौता पुत्र सनोहर (25) भी हादसे में जान गवां बैठा है. जवान बेटे की मौत से घर में कोलाहल है. सोनहर अपने मां-बाप के बुढ़ापे का लाठी था. इकलौता चिराग बुझ जाने से मां-बाप अवाक है. उन्हें किसी की कोई सुध ही नहीं है. उन्हें ढांढस बंधाने की कोई हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा है. फिलहाल रामसिंहपुर और बीरबलपुर गांव में चारों ओर चीख- पुकार मची हुई है. दोनों गांव में मातम का माहौल है. जो जैसे सुना सुबह होते ही एक दूसरे के दरवाजे पहुंचने लगा. एक साथ 10 लोगों की मौत से दोनों गावों की दुकानें भी बंद है. चट्टी-चौराहों पर सन्नाटा है.

फिलहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मीरजापुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से यथाशीघ्र मृतक के परिजनों को ₹ 2 लाख और घायलों को  ₹ 50 हजार देने की घोषणा की है.

मृतकों का नाम व पता

  1. भानू प्रताप पुत्र हीरालाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
  2. विकास कुमार पुत्र अखिलेश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
  3. अनिल कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
    4.सूरज कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
    5.सनोहर पुत्र नन्दू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
    6.राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
    7.प्रेम कुमार पुत्र महंगी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
    8.राहुल कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र मुन्ना लाल उम्र करीब 26 वर्ष बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
    9.नितिन कुमार पुत्र दौलत राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
    10.रोशन कुमार पुत्र दीनानाथ उम्र करीब 17 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

घायलों का नाम व पता


1.आकाश कुमार पुत्र नन्दलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
2.जमुनी पुत्र सहती उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 
3.अजय सरोज पुत्र छब्बन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment