Home वाराणसी वाराणसी: स्कूल में अनियमितता का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम, पुलिस ने समझाकर करवाया शांत

वाराणसी: स्कूल में अनियमितता का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम, पुलिस ने समझाकर करवाया शांत

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री रविदास विद्यालय में फीस सहित अन्य अनियमितता का आरोप लगाकर क्षेत्रीय जनता द्वारा सीर गोवर्धनपुर मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर बीएचयू चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्र पहुंचे और धरना का प्रतिनिधित्व कर रहे पार्षद प्रतिनिधि और स्कूल प्रबंधन से वार्ता कर धरना समाप्त करवाया.

Ad Image
Ad Image

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा ट्रस्ट बनाकर छात्रों से अनर्गल फीस की वसूली की जा रही है. फीस न देने पर बच्चों को धूप में खड़ा किया जा रहा है. धरना का नेतृत्व कर रहे स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह कल्लू और लाल बहादुर यादव का आरोप है कि इस विद्यालय को निजीकरण करने और भूमि बेचने का षड्यंत्र किया जा रहा है.

Ad Image
Ad Image

वही श्री गुरु रविदास विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि माला ने बताया कि हम लोगों द्वारा कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाता जिससे बच्चे और उनके अभिभावक परेशान हो. सीर गोवर्धनपुर के लोगों द्वारा झूठा आरोप हम लोगों के ऊपर लगाया जा रहा है. जबकि क्लास 1 से लेकर 2 तक ढाई सौ प्रतिमाह, कक्षा 3 से 5 तक 350 रुपए एडमिशन फीस और ₹300 प्रतिमाह वहीं 6 से लेकर आठ तक ₹380 रुपए एडमिशन फीस और 350 रुपए फीस प्रतिमाह लिया जाता है.

Ad Image
Ad Image

मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बीएचयू शिवाकर मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है. चक्काजाम खत्म करवाने के साथ ही पार्षद प्रतिनिधि से इसकी शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से करने का सुझाव दिया गया है. स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया गया है, जांच में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment