Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें वाराणसी की 10 टॅाप खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें वाराणसी की 10 टॅाप खबरें

by Ankita Yadav
0 comments

1. बड़ागांव में शराब के ठेके के पीछे मिला युवक का शव

बड़ागांव थाना क्षेत्र के भेलखा गांव में बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव शराब के ठेके के पीछे पड़ा था और पास में खून से सनी चार ईंटें और 12 खाली देसी शराब की पाउचें मिलीं। शव की पहचान राजेश सरोज निवासी सभईपुर, शिवपुर के रूप में हुई है।

2.रामनगर पुलिस ने बंद मकान से चोरी करने वाले दो आरोपियों को चोरी के 4 लाख के गहने

बंद मकान को निशाना बनाकर चोरी करने वाले 2 चोर सहित 1 नाबालिग को रामनगर पुलिस ने एसओजी टीम काशी जोन के सहयोग से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 4 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और नगदी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में दो स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया है. घटना का खुलासा एसीपी कोतवाली डॉक्टर ईशान सोनी ने थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में दी

3. वाराणसी के साड़ी कारोबारी से रंगदारी मांगने वाला अरेस्ट

साड़ी कारोबारी अमित शेवारामानी के वाहन को रोककर तमंचे के बल पर रंगदारी मांगने वाले मनबढ़ को सिगरा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सिगरा पुलिस ने नामजद आरोपी हिमांशु यादव निवासी अशोक बिहार कालोनी (सारनाथ) को अंधरापुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर हत्या के प्रयास सहित चार मुकदमें दर्ज है।

4. सीपी ने गलत परमिट चल रहे 1289 ऑटो का किया चालान, 400 किए सीज

आम दिनों में जाम के झाम में फंसने वाले शहर बनारस में इन दिनों शादी के मौसम में यातायात का अत्यधिक दबाव है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कमर कसे हुए है. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर मंगलवार पूरे दिन गलत परमिट और अवैध रूप से चल रहे ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान में 1289 ऑटो का चालान करते हुए 400 ऑटो सीज किये गये.

5. गृहकर कैम्प में 180 लोगों ने जमा किये सात लाख से अधिक हाउस टैक्स

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार आज भी नगर निगम के सभी जोनों में गृहकर वसूली के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। बुधवार को 1801 लोगों ने कैम्प के माध्यम से रु सात लाख से अधिक का गृहकर जमा किया गया।

6.रिंग रोड पर दो बाइक सवार की मौत, ट्रैक्टर से टकराने के बाद हुआ हादसा

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज 1 पर बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की जान चली गई, जबकि उनके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

7. घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट

लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने विशेष गौड़ उर्फ डुगडुग निवासी सोयेपुर (लालपुर पाण्डेयपुर) को अरेस्ट किया है. आरोपी के पास चोरी का सामान बेचकर ₹2 हजार रूपये नगद बरामद किया है. इस मामले में मोहम्मद इरशाद और विशाल कुमार को पुलिस ने 26 सितम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

8. BLW में सी ग्रेड और डी ग्रेड पदों पर नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी

बीएलडब्ल्यू में ग्रेड सी और ग्रेड की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए गवन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने मुंडाडीह थाने पर तहरीर दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

9. BHU में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए 12 महीने की फ्री कोचिंग

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा और UPPSC PCS भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना का लाभ केवल OBC और SC के विद्यार्थियों को मिलेगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार BHU की आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in/dace पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

10.मंत्री रविंद्र जायसवाल 2 करोड़ की लागत से बनने वाले विंध्यवासिनी कॉलोनी के सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने बुधवार को शहर उत्तरी विधानसभा अंतर्गत डिथोरी महल वार्ड में श्री विंध्यवासिनी कॉलोनी में दो करोड़ 6 लाख लागत से बनाने वाले सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने कैंट रेलवे स्टेशन से केंट रोडवेज तक ऑटो रिक्शा कॉरिडोर के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment