वाराणसी: वैश्विक उद्यमी और सुरक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक प्रमुख हस्ती, जय चौधरी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को अपने करियर की सफलता का श्रेय दिया। बीएचयू के पुराछात्र जय चौधरी 14 दिसंबर 2024 को विश्वविद्यालय के 104वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और स्वतंत्रता भवन में दीक्षांत भाषण देंगे।
चौधरी ने कहा, “बीएचयू वह जगह है, जिसने मुझे चुनौतियों का सामना करना सिखाया, मुझे प्रेरित किया और मुझे उन लोगों से मिलवाया जो आजीवन मेरे मित्र और मार्गदर्शक बने।” उन्होंने विश्वविद्यालय में बिताए अपने समय के अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “यहां मैंने दृढ़ता और सहयोग के महत्व को सीखा, जिससे मुझे अपनी कंपनियां शुरू करने और साहसिक विचारों को बढ़ावा देने का मार्गदर्शन मिला।”
गोल्डमैन सैक्स द्वारा “100 सबसे प्रभावी उद्यमियों” की सूची में शामिल जय चौधरी ने विद्यार्थियों को अपने जुनून को खोजने और उसे पूरी लगन से अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “कभी भी जोखिम लेने और बड़े सपने देखने से न डरें। इन सिद्धांतों ने मुझे न केवल अपनी आकांक्षाओं को साकार करने में मदद की, बल्कि मैं ऐसे नवाचार भी कर पाया जो दीर्घकालिक प्रभाव डालने में सफल रहे।”
जय चौधरी ने 1980 में बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अब आईआईटी-बीएचयू) से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त की। वे सिक्योर आईटी (SecureIT), कोरहार्बर (CoreHarbor), साइफर ट्रस्ट (CipherTrust), और एयरडिफेंस (AirDefense) जैसी कंपनियों के संस्थापक हैं। उनकी प्रमुख कंपनी ज़ीस्केलर (ZScaler), जो 2018 में पब्लिक कंपनी बनी, क्लाउड सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी बन चुकी है।
चौधरी ने यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी से एमबीए, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में एम.एस., और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में एम.एस. की डिग्रियां प्राप्त की हैं, साथ ही हारवर्ड बिजनेस स्कूल से एक्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम भी पूरा किया है।