16
वाराणसी: कांग्रेस नेता रोशनी कुशल जायसवाल के खिलाफ लूट समेत अन्य आरोपों में दर्ज मामले में अदालत ने कुर्की का नोटिस जारी किया है. आपराधिक मामले में पुलिस और न्यायालय स्तर पर कानूनी कार्रवाई जारी है. हालांकि, कांग्रेस के कुछ नेता इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.
सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन विवेक शंकर तिवारी ने अपने कार्यालय में सोमवार को इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उनके साथ अनु सिंह और उनके पति, भाजपा समर्थक राजेश सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने लालपुर पांडेयपुर थाने में रोशनी जायसवाल और 21 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
अधिवक्ता तिवारी ने आरोप लगाया कि 15 सितंबर को रोशनी, उनके पति और अन्य 20 लोगों ने राजेश सिंह के घर में घुसकर उनके परिवार के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट की थी.